हाइलाइट्स
चरित असलांका और सदीरा समरविक्रमा का अर्द्धशतक.
श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया.
नई दिल्ली. एशिया कप 2023 का दूसरा मुकाबला 31 अगस्त को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में श्रीलंकाई टीम पांच विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. लक्ष्य का पीछा करते हुए चरित असलांका (Charith Asalanka) अच्छे लय में नजर आए. उन्होंने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंद में 67.39 की स्ट्राइक रेट से 62 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और एक छक्का निकला.
164 रन बनाने में कामयाब हुई थी बांग्लादेश:
पल्लेकेले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम 42.4 ओवर में 164 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए नजमुल हुसैन शांतो सर्वाधिक रन बनाने में कामयाब रहे. उन्होंने श्रीलंका खिलाफ कुल 122 गेंदों का सामना किया. इस बीच 72.95 की स्ट्राइक रेट से 89 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके निकले. शांतो के बाद टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर तौहीद हृदयॉय रहे. हृदयॉय ने 20 रन का योगदान दिया.
मथीशा पथिराना की कहर बरपाती गेंदबाजी:
श्रीलंका के लिए सबसे सफल गेंदबाज मथीशा पथिराना रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 7.4 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 32 रन खर्च कर सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे. पथिराना के अलावा महेश तीक्षणा ने दो और धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेललेज एवं कैप्टन दासुन शनाका ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.
असलांका और समरविक्रमा का जलवा:
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका के लिए दो बल्लेबाज अर्द्धशतक लगाने में कामयाब रहे. असलांका पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए जहां 92 गेंद में नाबाद 62 रन बनाने में कामयाब रहे. वहीं सदीरा समरविक्रमा ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंद में 70.12 की स्ट्राइक रेट से 54 रन का योगदान दिया. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा श्रीलंका के भी अन्य बल्लेबाज फेल रहे.
शाकिब अल हसन ने चटकाए 2 विकेट:
श्रीलंका के लिए कप्तान शाकिब अल हसन सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे. उनके अलावा तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और मेहदी हसन एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
.
Tags: Asia cup, Bangladesh vs Sri Lanka, Charith Asalanka, Sri Lanka Cricket Team
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 21:59 IST