शिखा श्रेया/रांची. आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई चाहता है कि कुछ सुकून के पल बिताया जाए वह भी अकेले में.लेकिन शहर में इतना शोर शराबा है कि सुकून के पल तो भूल जाइए शांति से बैठना भी मुश्किल है. ऐसे में आज हम आपको झारखंड की राजधानी रांची के एक ऐसे गांव के बारे में बताने वाले हैं. जहां पर जाकर लगेगा मानो आप हिमालय के समीप पहुंच गए हैं. इतनी शांति कि वहां जाकर आप अपने सारे टेंशन भूल जाएंगे.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं रांची से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चंदवे गांव की. यहां आने के लिए आपको रांची की मोराबादी से टैगोर हिल जाने वाले रास्ते के तरफ मुड़ना होगा और वहीं से सीधा 15 किलोमीटर जाने के बाद आपको यह गांव मिल जाएगा. यह 15 किलोमीटर रास्ता भी काफी खूबसूरत है.यहां आप लॉन्ग ड्राइव का भी मजा ले सकते हैं.
मिलेगा सूकून और शांति
यहां पर पहुंचते ही सबसे पहले तो आपको खूबसूरत लहलहाती धान की फसले दिखाई देगी और उस फसलों के बीच काम करती हुई वहां की स्थानीय महिलाएं. यहां से सनसेट और सनराइज का नजारा भी बेहद मनमोहक दिखता है. इस गांव में दूर-दूर तक आपको कोई नजर नहीं आएगा. छोटे-मोटे कच्चे घर बने हुए हैं और जगह-जगह गाय और बकरी नजर आ जाएंगे.यहां पर क्वालिटी टाइम बताने आए सुदीप कहते हैं मैं अक्सर यहां आया करता हूं जब भी टेंशन में रहता हूं तो यहां आता हूं और एक दिन यहां खुद के साथ गुजरता हूं. ऐसा लगता है मानो सारा टेंशन छूमंतर हो गया. यहां की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आपको कोई शोर शराबा नहीं मिलेगा. यहां पर कानों में सिर्फ एक ही आवाज सुनाई देगी तो वह है बहती हुई हवा की आवाज. जो कानों को बड़ा आराम देती है.
छोटे-छोटे पहाड़ और बहती हुई नदी
यह गांव चारों तरफ से पहाड़ से घिरी हुई है. जो देखने में काफी मनमोहक लगती है.आप एक नजारा देखेंगे तो देखते रह जाएंगे. इसके अलावा यहां बीच-बीच में छोटे-छोटे पहाड़ बने हुए हैं. जहां पर लोग बैठकर मेडिटेशन करना पसंद करते हैं या यहां से बैठकर नजारे का आनंद भी लेते हैं. इसके अलावा यहां पर एक छोटी नदी भी बहती है जिसका नाम राडू है.साथ ही, यहां पर आपको एक खूबसूरत पुल भी नजर आएगा.लोग इस पुल पर खड़े होकर फोटो भी लेते हैं. यह पुल राडू नदी पर ही स्थित है.इसे सेल्फी प्वाइंट भी कहा जाता है.कई बार लोग नदी में जाकर नहाने का भी आनंद लेते हैं. बहती हुई साफ नदी आपको शहर में देखने को नहीं मिलेगी जो यहां पर मिलेगी.
कैंप भी लगा सकते है
इस गांव में आकर अगर आप एक-दो दिन रहना चाहते हैं या फिर एक रात भी रहना चाहते हैं तो आप कैंप लगा सकते हैं.यहां सुरक्षा का नो टेंशन है. यहां पुलिस चौकी भी है और इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जगह-जगह लिखी हुई है. यहां कैंप लगाकर नदी के किनारे लोग अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं और राडू नदी के किनारे ही खाना भी बनाते हैं व प्रकृति के बीच में बैठकर खाने का आनंद लेते हैं.
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 14:12 IST