शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता को छोटे भाई ने दी मुखाग्नि

Shubham Gupta

प्रतिरूप फोटो

ANI

हजारों की संख्या में जुटे लोगों ने इस दौरान ‘शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता अमर रहें’ और ‘भारत माता की जय’ के जयकारे लगाए। इससे पहले शहीद का पार्थिव शरीर खेरिया एयरपोर्ट से आगरा स्थित उनके घर पहुंचाया गया।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 22-23 नवंबर को आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान शहीद हुए आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता का शुक्रवार शाम छह बजे आगरा जिले में स्थित उनके पैतृक गांव कुआं खेड़ा में अंतिम संस्कार किया गया।
छोटे भाई रिषभ ने उन्हें मुखाग्नि दी।

हजारों की संख्या में जुटे लोगों ने इस दौरान ‘शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता अमर रहें’ और ‘भारत माता की जय’ के जयकारे लगाए।
इससे पहले शहीद का पार्थिव शरीर खेरिया एयरपोर्ट से आगरा स्थित उनके घर पहुंचाया गया।

शहीद के अंतिम दर्शन के लिए यहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी शहीद के अंतिम दर्शन किये और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान शहीद की मां बेटे के पार्थिव शरीर पर बेहोश होकर गिर पड़ीं। वहीं बेटे को सैल्यूट करते हुए पिता की आंखें भी नम हो गईं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *