01

पश्चिम चम्पारण जिले के थरुहट क्षेत्र की आदिवासी महिलाएं कुछ ऐसा कर रही हैं, जिसे देख बड़े-बड़े दिग्गजों के भी पसीने छूटने लगेंगे. दरअसल, बगहा-2 प्रखंड की करीब 200 महिलाएं एक साथ मिलकर मधुमक्खी पालन, शहद उत्पादन, ऑर्गेनिक साबुन निर्माण, मशरूम उत्पादन, वैक्स निर्माण और मुर्गी पालन जैसे स्वरोजगार कर रही हैं.