मैनपुरी39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मैनपुरी से एक अजीब मामला सामने आया है। एक तरफ परिवार वृद्ध की लाश के सामने मौत का मातम मना रहा था। वहीं दूसरी तरफ बुजुर्ग जिंदा हालत में अपने घर पहुंच गए, जिसे देखते ही हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट में हुई एक मौत के बाद परिजनों ने शव को अपने घर के बुजुर्ग का समझ लिया था। वह शव का पोस्टमार्टम कराने तक आ गए थे, लेकिन बुजुर्ग सही सलामत निकले। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मामला भोगांव थाना क्षेत्र के गांव चंदरपुर से जुडा था।