रिपोर्ट- चंदन कुमार कश्यप
गढ़वा. झारखंड में एक महिला से हैवानियत का मामला सामने आया है. मामला गढ़वा जिला से जुड़ा है. जिले के मेराल प्रखंड में एक महिला के साथ हैवानियत की हदें पार कर देने का मामला सामने आया है. इसे लेकर पुलिस में मामला भी दर्ज किया गया है. आरोप है कि एक महिला को भरी पंचायत में 20 जूते मारने के बाद जूते पर थूककर चाटने को मजबूर किया गया. उसे कान पकड़कर सौ दफा उठक-बैठक कराया गया.
लोगों का जी इतना से ही नही भरा तो उस पर 56 हजार रुपए का आर्थिक दंड लगते हुए सामाजिक बहिष्कार का फैसला निर्णय लिया गया. मामला काफी पुराना है लेकिन इसकी शिकायत अब दर्ज कराई गई है. भुक्तभोगी महिला का कहना है कि वो गढ़वा जिले के मेराल थाना अंतर्गत तिसरटेटुका गांव की रहने वाली है. पीड़िता मुस्लिम समाज की है. महिला के अनुसार उसे चरित्रहीन और डायन करार देकर उसपर काफी जुल्म किया गया.
इसे लेकर पंचायत में उक्त जुल्म हुआ, जिसे लेकर वह स्थानीय थाने में भी शिकायत दर्ज कराने गयी थी लेकिन मामला उस वक्त दर्ज नही हुआ. अब ऑनलाइन कंप्लेन के बाद मामला दर्ज कराया गया. महिला ने बताया कि रात लगभग 12 बजे पंचायत बिठाई गई. गांव के कई लोग उसके घर पहुंचे. उसे व उसके पति को पंचायत में ले गए. महिला के अनुसार सार्वजनिक तौर पर महिला पर गांव के एक युवक से नाजायज संबंध के आरोप लगाए गए, साथ ही उस पर डायन होने का भी आरोप मढ़ा गया.
महिला और उसके पति ने इन आरोपों से इनकार किया, लेकिन पंचायत में महिला को दंडित किया गया. दंड भी तालिबानी फरमान जैसा था, जिसमें उससे भरी पंचायत मे थूक कर उसी से चटवाया गया, फिर भरी पंचायत मे बीस जूते मारे गए उसके बाद आर्थिक दंड लगा दिया गया और दंड की राशि वसूल कर ली गई. उस पंचायत मे पंचायती करने गए जिला परिषद सदस्य के पिता ने भी माना कि महिला को थूककर चटवाया गया है.
.
Tags: Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 09:21 IST