उज्जैन. उज्जैन में एक स्कूल बस में बम फोड़ने की घटना ने तूल पकड़ लिया है. छात्रों से भरी बस में एक शरारती छात्र ने बम फोड़ दिया. ड्राइवर ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से कर दी. बस गुस्साए प्रिंसिपल ने छात्र की डंडे से पिटाई कर दी. अब मामला पुलिस में है और छात्र अस्पताल में भर्ती है.
ये घटना उज्जैन के चिंतामण स्थित हसनपुर गांव के पास घटी. यहां गो ग्रीन स्कूल की बस बच्चों को लेकर लौट रही थी. रास्ते में एक छात्र ने बस में बम फोड़ दिया. हालांकि वो लहसुन बम था. इसलिए उससे कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन बस में चिंगारी फैलने से हादसा हो सकता था. उस वक्त बस में करीब 40 छात्र सवार थे. बम फूटते ही सब हड़बड़ा गए. बस ड्राइवर ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से कर दी.
बस में फोड़ा लहसुन बम
शिकायत मिलते ही प्रिंसिपल फौरन बाइक पर सवार होकर हसनपुर के रास्ते पर पहुंचे और बस को रोक कर छात्र की डंडे से पिटाई कर दी. पिटाई में छात्र घायल हो गया. उसने घर पहुंचकर परिवार को बताया. परिवार वालों ने बच्चे को समझाने के बजाए चिंतामण थाने पहुंचकर प्रिंसिपल राजेश कुलमी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. पुलिस ने प्रिंसिपल को थाने बुलाकर पूछताछ की और छात्र का जिला अस्पताल में मेडिकल करा कर उसे भर्ती कराया. छात्र के शरीर पर पिटाई के निशान हैं और कलाई में भी चोट आयी है.
बीच रास्ते में लट्ठ से पिटाई
छात्र ने माना कि स्कूल से लौटते वक्त उसने बस में बम फोड़ा था. इसकी शिकायत बस ड्राइवर ने स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कुलमी से की. इसके बाद गुस्साए प्रिंसिपल स्कूल से लट्ठ लेकर बाइक से पहुंचे और रास्ते में ही बस रुकवायी. वहां ड्राइवर ने मुझे पकड़ा और प्रिंसिपल ने लट्ठ से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. फिलहाल चिंतामणि थाना पुलिस ने प्रिंसिपल और बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
.
Tags: Pitai video, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 14:34 IST