शराब पीने के बाद लाखन के साथ हुई कहासुनी, फिर तुषार का घोंट दिया गला, 4 आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के गांव घसौली निवासी लाखन की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि इसमें और आरोपी भी शामिल है. फिलहाल चारों आरोपी गांव मलिकपुर के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपी तुषार, शुभम, मोहित और दीपांशु को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ है कि लाखन तुषार के साथ ट्यूबल पर आया था और अन्य तीनों आरोपी पहले ही वहां पर शराब पी रहे थे. शराब के नशे में लाखन के साथ कहासुनी हो गई और फिर लाखन की गला दबाकर हत्या कर दी गई. फिलहाल आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लगी, ताकि अन्य आरोपियों का भी पता लगाया जा सके.

जानकारी के अनुसार, गांव का घसोली निवासी लाखन 13 नवंबर से लापता था, जिसके बाद परिजन उनकी काफी तलाश कर रहे थे ,लेकिन कहीं पता नहीं लगा तो 17 नवंबर को बड़ी थाने में शिकायत दी गई थी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बंधक बनाकर रखने का मुकदमा दर्ज कर लिया था. बड़ी थाना पुलिस ने मामले में जांच की ओर लाखन की कॉल डिटेल में मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसके दोस्त गांव मलिकपुर निवासी तुषार को पकड़ कर पूछताछ की.

पूछताछ के दौरान तुषार ने बताया कि उन्होंने गयासपुर मार्ग पर एक ट्यूबल पर पहले शराब पी थी और इस दौरान उसके अन्य साथी वही  मौजूद थे. उन्होंने लाखन के साथ शराब पीने के बाद कहासुनी हो गई और फिर उसका गला दबाकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने अन्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी शुभम मोहित और दीपांशु गांव मलिकपुर के रहने वाले हैं.

शराब पीने के बाद लाखन के साथ हुई कहासुनी, फिर तुषार का घोंट दिया गला, 4 आरोपी गिरफ्तार

लाखन तुषार के साथ ट्यूबल पर गया था और यह तीनों वहां पर पहले शराब पी रहे थे. जब लाखन की हत्या हो गई तो पहले यह शव को 2 घंटे तक लेकर घूमते रहे. पहले जलाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में ग्यासपुर के खेतों में दफन कर दिया. उसे पुलिस ने तुषार की निशानदेही शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.

क्या कहती है पुलिस

गन्नौर एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि गयासपुर में लाखन नाम के व्यक्ति का शव हत्या के बाद दफनाया गया था, जिसमें तुषार नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और इसमें तीन अन्य आरोपी शुभम मोहित और दीपांशु को गिरफ्तार किया गया है. शराब पीने के बाद लाखन के साथ कहासुनी हुई थी और उसके बाद लाखन की गला दबाकर हत्या की गई थी. मामले में अभी और भी गिरफ्तारी होनी है.

Tags: Haryana News Today, Sonipat news, Sonipat news today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *