Noida news: नोएडा के जेवर में स्थित एक दुकान पर काम करने वाले दो मजदूरों के बीच सोमवार को किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनो मजदूर शराब के नशे में थे। विवाद इतना बढ़ा गया कि दोनो मजदूरों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया। विवाद में एक मजदूर ने दूसरे मजदूर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन- फानन में दुकान के मालिक और अन्य लोगों ने ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के वक्त मौत हो गई। मौके से आरोपी फरार हो गया। मृतक के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लोहे की रॉड से किया वार
पुलिस ने बताया कि कस्बा निवासी संजय पाराशर की जेवर खुर्जा रोड पर कन्फेक्शनरी की दुकान है। दुकान पर बनारसी सैनी व धीरेंद्र एक साथ लेबर का काम करते थे। सोमवार रात करीब 11 बजे खाना खाने के दौरान दोनो मजदूरों ने शराब पी थी। शराब के नशे में बनारसी सैनी व धीरेंद्र का आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना हो गया कि बनारसी सैनी ने धीरेंद्र के सिर पर लोहे की रॉड मारकर उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मौके पर पहुंचे मालिक और अन्य लोगों द्वारा गंभीर रूप से घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने धीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। बताया कि लोहे की रॉड लगने से धीरेंद्र के सिर में गंभीर चोट आई थी। मौके पर ही उसकी हालत काफी नाजुक हो गई थी। जहां अस्पताल में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव का पंचनामा पर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
मृतक धीरेंद्र के परिजनों ने आरोपी बनारसी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस का कहना है कि इस संबंध में परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम जुटी है। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
वर्षों से एक ही दुकान पर कर रहे थे काम
परिजनों और आसपास के लोगों का कहना है कि दोनों पिछले कई वर्षो से एक ही दुकान पर एक साथ काम करते थे। सोमवार की रात अचानक पीने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद मजदूर बनारसी ने गुस्से में आकर वहां रखे लोहे की रॉड धीरेंद्र के सिर में मार दी। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार का कहना है कि फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।