khaskhabar.com : बुधवार, 13 दिसम्बर 2023 5:52 PM
नोएडा। थाना फेस-2 नोएडा पुलिस ने गैर इरादतन हत्या करने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से मृतक का मोबाइल व एक अवैध चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 11 दिसंबर को मृतक के भाई ने थाना फेस-2 पर प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी थी कि अभियुक्त नीतू उर्फ अनिल ने उनके भाई अश्विनी तिवारी के सिर पर पत्थर से वार किया था। जिससे वह घायल हो गया था और सीएचसी भंगेल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल, गौतमबुद्धनगर से रेफर होकर ट्रामा सेंटर, दिल्ली में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश में जुट गई। थाना फेस-2 नोएडा पुलिस ने 13 दिसंबर को अभियुक्त नीतू उर्फ अनिल को एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से मृतक का मोबाइल व एक अवैध चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि यह मोबाइल मृतक अश्विनी का है, आरोपी और अश्विनी तिवारी साथ में बैठकर एनएसईजेड पार्क के पास शराब पी रहे थे। शराब पीने को लेकर आपस में विवाद हो गया था, जिसके बाद वहीं पडे़ पत्थर से आरोपी ने अश्विनी तिवारी के सिर पर वार कर दिया था। जिससे वह घायल हो गया था। अश्विनी का मोबाइल वहीं गिर गया था, जिसको आरोपी ने उठाकर अपने पास रख लिया था।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-After a dispute while drinking alcohol, he was hit on the head with a stone, died in the hospital, the accused arrested