शराबी पति ने ली जान: मां की गर्दन पर पापा ने चार बार वार किया…. चीख सुनकर बेटे की खुली नींद; बताई आपबीती

Husband killed wife in Kushinagar Father attacked mother neck four times

कुशीनगर में हत्या
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


कुशीनगर के पडरौना में घर में सो रही पत्नी को सनकी पति ने कुदाल से काटकर मौत के घाट उतार दिया। मां की चीख सुनकर सो रहे बेटे की नींद खुली तो वह शोर मचाते हुए बाहर निकला, तब सनकी पिता ने बेटे को कुदाल से काटने के लिए दौड़ा लिया। खुद को घिरता देख बेटे ने बाउंड्रीवाल कूदकर पड़ोसी के घर में जाकर शोर किया, लोगों को घटना की जानकारी हुई। 

लाठी-डंडा लेकर पहुंचे लोगों को देख सनकी पति अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। पुलिस ने पति पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है। परिवार वालों के मुताबिक कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बनकटा भानपुरवा गांव का निवासी संजय प्रसाद रविवार की शाम को शराब के नशे में घर पहुंचा। भोजन करने के बाद कमरे में सो गया। छत पर उसकी 38 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी और 16 वर्षीय बेटा सत्यम सो रहे थे।

सोमवार को भोर में बारिश आने पर प्रमिला और सत्यम नीचे आकर अलग-अलग कमरे में सो गए। कुछ देर बाद सनकी पति संजय ने सो रही प्रमिला के गर्दन पर कुदाल से वार किया। वह चीखते हुए बेहोश हो गई। मां की आवाज सुनकर बेटे सत्यम की नींद खुली तो वह शोर मचाते हुए घर से बाहर निकला।

यह देख पिता ने खून से सनी कुदाल लेकर बेटे को काटने के लिए दौड़ा लिया। खुद को घिरते देख बेटे ने बाउंड्रीवॉल कूदकर पड़ोसी के घर में जाकर शोर किया, तो लोगों को घटना की जानकारी हुई। लाठी-डंडा लेकर पहुंचे लोगों को देखकर संजय अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *