शनि देव को प्रसन्न करने का ये है सबसे आसान तरीका, पंडित जी से जानें पूरी विधि

आशुतोष तिवारी/रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा में कई शनि देव के ऐसे कई मंदिर हैं, जहां शनिदेव के दर्शन मात्र से व्यक्ति के सारे कष्ट दूर होते हैं. मान्यता है कि इन मंदिरों में जो भी भक्त शनिदेव के दर्शन कर, जल चढ़ाता है, उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है. यहां भक्त भगवान शनि की मूर्ति पर काला तिल भी चढ़ाते हैं. सरसों के तेल से शनिदेव को स्नान कराते हैं और दानपुण्य का काम करते हैं.

कथावाचक पंडित विशाल तिवारी ने बताया कि रीवा शहर के शनि मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगती है. कलयुग में शनिदेव को न्याय का देवता और फलदाता के रूम में पूजा जाता है. भक्त प्रत्येक शनिवार के दिन शनि देव को सरसो का तेल चढ़ाते हैं. शनि देव भगवान सूर्य के पुत्र हैं. शनि को बेहद सौम्य और क्रूर ग्रह भी माना जाता है. भक्त शनिदेव की उपासना ही इसलिए करते हैं, जिससे शनि अपने भक्तों पर प्रसन्नता बनाए रखें. शनि देव यदि प्रसन्न होते है तो व्यक्ति को कब रंक से राजा बना दे यह कहा नहीं जा सकता है.

शनि देव को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय
कथावाचक पंडित विशाल तिवारी ने बताया कि शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनि देव की मूर्ति के प्रत्यक्ष दर्शन कर शनिवार के दिन सरसों का तेल चढ़ाना चाहिए और तेल चढ़ाते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि तेल शनिदेव के पैर में चढ़ाएं. काले वस्त्रों और लोहे का दान करना चाहिए. उस दिन किसी को सताना नहीं चाहिए. बुजुर्गों का सम्मान करें तो शनि देव धीरे-धीरे प्रसन्न हो जाते हैं और शनि की दशाएं समाप्त होने लगती है. शनि ऐसा ग्रह है कि बड़ों का अपमान करने पर अपनी उलटी दिशा दिखाता है.

रीवा के इन मंदिरों में होती है शनि देव की पूजा
आचार्य विशाल तिवारी बताते हैं कि यदि प्रत्यक्ष दर्शन करके शनि देव का पूजन करना है तो शहर के न्यू बस स्टैंड के फूलमती मंदिर स्थित शनि देव के मंदिर के साथ बीहर नदी के तट पर भगवान शनि देव की भव्य मूर्ति है. यहां शनि देव के सहज दर्शन हो सकते हैं. तीसरा कोठी कंपाउंड में भगवान शनि देव के दर्शन हो सकते हैं. शहर के पड़रा में भी एक शनि देव का मंदिर है. इसके अलावा भी जिले के अलग-अलग जगहों में शनि देव के मंदिर हैं. यहां शनि देव के वांगमई दर्शन कर शनि देव की विधि विधान के साथ पूजा कर उनको प्रसन्न किया जा सकता है.

Tags: Dharma Aastha, Latest hindi news, Local18, Mp news, Rewa News, Shanidev

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *