परमजीत कुमार/देवघर. नया साल का इंतजार अब समाप्त होने वाला है. कुछ दिनों में हम लोग 2024 में प्रवेश कर जाएंगे. ज्योतिष शास्त्र की नजर से देखें तो आने वाले साल में कई शुभ योगों का निर्माण और बड़े ग्रहों के परिवर्तन होने वाले हैं. वहीं साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव भी नए वर्ष में देखने को मिलेगा. जिन राशियों पर साढ़ेसाती का प्रभाव है उनमें कुंभ राशि भी है.
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि कुंभ राशि वालों के लिए नया साल शनि ग्रह की छाया में गुजरने वाला है. उनके लिए शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव मध्य स्तर पर रहने वाला है, जिसके कारण कुंभ राशि वालों के लिए साल का पूर्वार्ध उतना अच्छा नहीं रहेगा. हालांकि, उत्तरार्ध बढ़िया गुजरने वाला है. साल की शुरुआत में कोई जोखिम लेने से बचें. खर्च पर ध्यान देने की जरूरत रहेगी.
बॉस से हो सकती है अनबन
करियर के दृष्टिकोण से नया साल कुंभ राशि वालों के लिए साल के पूर्वार्ध में उतना अच्छा नहीं रहने वाला है. कोई भी जोखिम लेने से बचना चाहिए. शनि की साढ़ेसाती प्रभाव के कारण नौकरीपेशा लोगों के लिए बॉस से अनबन हो सकती है. बातचीत में सावधानी रखें. कार्य का अतिरिक्त दबाव मानसिक परेशानी में डाल सकता है.
बड़ी डील सोचकर करें
व्यापार के दृष्टिकोण से कुंभ राशि वालों के लिए नया साल मिला-जुला रहने वाला है. साल की शुरुआत में कोई भी बड़े निर्णय लेने से बचें. नया निवेश न करें. कोई भी डील बिल्कुल भी ना करें, वरना आर्थिक नुकसान हो सकता है. साल के उत्तरार्ध में आर्थिक समस्या दूर होने वाली है.
परिवार में अच्छा माहौल रहेगा
पारिवारिक दृष्टिकोण से नए साल की शुरुआत अच्छी रहने वाली है. कुंभ राशि वालों की गोचर कुंडली के चौथे स्थान पर गुरु के प्रभाव से घर में हंसी-खुशी का माहौल रहने वाला है. अप्रैल के बाद जीवनसाथी के साथ मनमुटाव दूर होंगे. माता-पिता का सहयोग प्राप्त हो सकता है. परिवार में अच्छा माहौल रहेगा.
स्वास्थ्य का रखें ख्याल
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी यह साल आपका खास नहीं रहने वाला है. खानपान और दिनचर्या को संतुलित रखने की आवश्यकता है. तभी स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. छात्र जीवन मे यह साल आपका सामान्य रहने वाला है. हालांकि, साल की शुरुआत मे शनि की साढ़ेसाती प्रभाव आपको प्रभावित करेगी. पढ़ाई से मन उचट सकता है. अगर आप मेहनत करेंगे तो साल के उत्तरार्ध में आपको सफलता मिल सकती है. शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव को कम करने के लिए हनुमानजी की पूजा करें और उनको सिंदूर का लेप लगाएं.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Astrology, Deoghar news, Horoscope, Local18
FIRST PUBLISHED : December 30, 2023, 20:35 IST