परमजीत कुमार/देवघर. शनि देवता कर्म को देवता माना जाता है. जातक को उनके कर्म के अनुसार फल देते हैं. वहीं, शनि जब भी किसी राशि या नक्षत्र में गोचर करते हैं, तो इसका सीधा प्रभाव 12 राशियों पर पड़ता है. इस दौरान ज्यादातर राशियों के ऊपर नकरात्मक प्रभाव पड़ता है. वहीं, ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, शनि वर्तमान में त्रिकोण राशि कुम्भ में विराजमान है. शनि ग्रह कुम्भ राशि में शतभिषा नक्षत्र में गोचर करने वाला है. इससे कुम्भ सहित 3 राशि को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. आइए देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि शनि कब शतभिषा नक्षत्र मे गोचर कर रहा है.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नन्दकिशोर मुदगल ने लोकल 18 को बताया कि शनि अभी कुम्भ राशि में विराजमान है. आज (24 नवंबर) को कुम्भ राशि में ही रहकर शतभिषा नक्षत्र में दोपहर 3 बजकर 22 मिनट में प्रवेश करने वाला है. वहीं, शनि शतभिषा नक्षत्र में 6 अप्रैल 2024 तक रहने वाला है. बता दें कि 27 नक्षत्रों में से शतभिषा 24वां नक्षत्र है. शतभिषा नक्षत्र की राशि कुम्भ है और स्वामी राहु है. इससे तीन राशि वालों को सतर्क रहने की जरूरत है. इनमें कन्या, तुला और मकर शामिल है.
राशियों पर ये होगा असर
कन्या राशिः इस राशि वालों को शनि का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने से नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. आर्थिक क्षति होने वाली है. कोई भी फैसला सोच समझ कर लें और जल्दबाजी में फैसला नुकसान दे सकता है. इसके साथ ही व्यापार में धन निवेश सोच समझकर करें, वरना आर्थिक हानि भी हो सकती है. स्वास्थ्य पर भी इसका असर पड़ने वाला है. पेट की बीमारी से आप ग्रसित हो सकते हैं. खर्च ज्यादा होगा और आय की कमी होगी.
तुला राशिः इस राशि वालों के लिए शनि का शतभिषानक्षत्र में गोचर करना नकारात्मक रहने वाला है. वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं नहीं तो दुर्घटना हो सकती है. जो जातक नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनको मेहनत और ज्यादा करना पड़ सकती है.परिवार के किसी सदस्य की तबीयत खराब होने वाली है.अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. काम के चलते अब बाहर यात्रा पर जा सकते हैं, जो कि काफी खर्चीली रहेगी.
मकर राशिः इस राशि वालों के लिए शनि का शतभिषा नक्षत्र में गोचर करना शुभ नहीं रहने वाला है. आय से ज्यादा खर्च होने वाला है. इस कारण घर का बजट गड़बड़ा सकता है. फालतू चीजों में ज्यादा खर्च बिल्कुल भी ना करें वरना कर्ज लेना पड़ सकता है. परिवार के किसी सदस्य के साथ वाद विवाद हो सकता है. कोर्ट कचहरी के मामलों में आपको झटका लग सकता है. शत्रु आप पर हावी होने वाला है. इसके साथ ही जीवनसाथी के साथ भी कुछ बातों को लेकर खटपट हो सकती है. अपने व्यवहार और वाणी पर नियंत्रण रखें. ( नोट: यह खबर ज्योतिषी और मान्यता पर आधारित है.न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Astrology, Horoscope Today, Religion 18, Shanidev
FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 09:18 IST