गुलशन कश्यप/जमुई : लोगों के जीवन में शनि का एक बड़ा ही महत्वपूर्ण रोल होता है. जिनकी कुंडली में शनि का स्थान सही होता है, उन्हें जीवन में काफी लाभ मिलता है, तो वहीं जिन लोगों के जीवन में शनि ठीक स्थान पर नहीं होते, उन्हें शनि की साढ़े साती और शनि की ढैया का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे लोग अक्सर कई तरह की परेशानियों से जूझते रहते हैं. उनके जीवन में आर्थिक तंगी, बीमारी, परेशानी जैसी समस्याएं लगी रहती हैं.
शनि की साढ़े साती और ढैया के काल में लोग इसे दूर करने का अलग-अलग प्रयास भी करते हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित प्रदीप आचार्य बताते हैं कि शनि की साढ़े साती और ढैया को दूर करने का उपाय लोगों के घर में ही मौजूद होता है. इन उपायों को करके लोग शनि के कुप्रभाव से बच सकते हैं.
करें यह उपाय, दूर होगा साढ़े साती का प्रभाव
ज्योतिषाचार्य पंडित प्रदीप आचार्य बताते हैं कि अगर आपकी कुंडली में शनि की साढ़े साती और ढैया का प्रभाव है, शनि के अशुभ प्रभावों को कम करना चाहते हैं, तो इसके लिए काली मिर्च काफी काम में आ सकता है. लोगों को चाहिए कि वह काली मिर्च का सेवन करें. नित्य दिन काली मिर्च का सेवन करने से शनि की ढैया और साढ़े साती के प्रभाव को कम किया जा सकता है. इतना ही नहीं घी के दीपक में अगर काली मिर्च को जलाया जाए तब भी इस प्रभाव से बचा जा सकता है.
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि अमावस्या या फिर पूर्णिमा की तिथि को काली मिर्च के दाने से ॐ क्लीं बीज मंत्र का जाप करें, इसके बाद अपने परिवार के सिर के ऊपर से इसे उतार कर घर के दक्षिण दिशा की ओर फेंक दें, ऐसा करने से आपके शत्रु शांत हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें : किसी औषधि से कम नहीं है चने का साग, एंटी आक्सीडेंट, ब्लड शुगर और मोटापा घटाने में कारगर
नकारात्मक ऊर्जा से भी बचाता है काली मिर्च
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास हो गया है या आपको लगता है कि आपका परिवार किसी प्रकार की नकारात्मक शक्तियों की चपेट में है, तो इसके लिए काली मिर्च का इस्तेमाल बेहद लाभकारी होता है. उन्होंने बताया कि काली मिर्च के सात-आठ दाने को लेकर घर के किसी कोने में एक दीपक के ऊपर रखकर जला दें, ऐसा करने से बिगड़ा हुआ काम बनने लगेगा तथा सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियों का नाश हो जाएगा.
Disclaimer: चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, फेंगशुई आदि विषयों पर आलेख अथवा वीडियो समाचार सिर्फ पाठकों/दर्शकों की जानकारी के लिए है. इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है. हमारा उद्देश्य पाठकों/दर्शकों तक महज सूचना पहुंचाना है. इसके अलावा, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी. Local 18 इन तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.
.
Tags: Bihar News, Dharma Aastha, Jamui news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 07:01 IST