नई दिल्ली:
IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा रांची टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. पहली पारी में जहां, इंग्लैंड ने 353 रन बनाए थे, वहीं भारतीय टीम पहली पारी में 307 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई है. भारतीय पारी में ध्रुव जुरेल ने सबसे शानदार बल्लेबाजी की और 90 रनों की कमाल की पारी खेली. भले ही जुरेल यहां शतक से चूक गए हो, लेकिन उन्होंने भारतीय पारी को संभाला और 300+ स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.