नई दिल्ली. एक युवक पर कसरत का ऐसा शौक सवार हुआ कि वह जुर्म की दुनिया में उतर आया. आरोप है कि प्रोटीन पाउडर खरीदने के लिए वह कथित तौर पर 19 साल की एक्स गर्लफ्रेंड को ही ब्लैकमेल करने लगा. वह उसकी प्राइवेट तस्वीरों को इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहा था.
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि हाल में उसने जिम जाना शुरू किया था और इम्पोर्टेड प्रोटीन पाउडर व दूसरे पूरक पोषक खरीदने के लिए उसे पैसों की जरूरत थी.
पुलिस के अनुसार युवती और उसके पिता से जबरन पैसे ऐंठने की कोशिश करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों में एक अभी किशोर है और वह पीड़िता का पूर्व मित्र है. पुलिस के मुताबिक युवती को धमकी देने के लिए अलग सोशल मीडिया अकाउंट बनाया था.
पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) मनोज कुमार मीणा ने कहा, ’19 वर्षीय एक युवती ने नेशनल साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत की जो साइबर थाने को मिली. युवती ने पुलिस को बताया कि उसे एक अज्ञात व्यक्ति से उसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं.’
मीणा ने कहा, ‘पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी धमकी दे रहा है कि यदि उसने उसे पैसे नहीं दिये तो वह उसकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल देगा.’ उन्होंने बताया कि आधिकारिक शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू की गई.
.
Tags: Delhi Crime, Delhi news
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 10:58 IST