हाइलाइट्स
महाराष्ट्र के ठाणे में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.
यहां एक वेल्डर से एक शख्स ने शराब के लिए पैसा मांगा था.
पैसे नहीं देने के कारण शख्स ने वेल्डर की हत्या कर दी.
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने 29 वर्षीय वेल्डर की चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी, क्योंकि उसने उसे शराब खरीदने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
श्रीनगर पुलिस थाने के निरीक्षक किरन कुमार कबाड़ी ने बताया कि यह घटना रविवार को तड़के लगभग एक बजे हुई जब पीड़ित शौच के लिये वागले एस्टेट के राम नगर इलाके में स्थित अपने घर से बाहर निकला और 32 वर्षीय आरोपी से मिला था. ड्राइवर के तौर पर काम करने वाला आरोपी चालक उसी इलाके में रहता था.
अधिकारी ने बताया कि नशे में धुत आरोपी ने पीड़ित से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे और जब उसने देने से इनकार किया तो आरोपी ने चाकू से वार कर उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस निरीक्षक कबाड़ी ने बताया कि पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा और खून से सना चाकू बरामद कर लिया. बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि आरोपी को एक स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से उसे 26 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
.
Tags: Crime News, Maharashtra
FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 15:08 IST