भारत के लोग काफी तेजस्वी हैं. यहां के लोग ऐसी-ऐसी चीजें बना देते हैं, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. हाल ही में एक ऐसे ही टैलेंटेड शख्स का वीडियो हरियाणा से सामने आया. हरियाणा के इस शख्स ने दुनिया की सबसे बड़ी चारपाई बना डाली. शख्स के मुताबिक़, ये खाट का बाप है. आज तक किसी ने भी इतनी बड़ी चारपाई नहीं बनाई है.
आपने आजतक कई तरह के पलंग देखे होंगे. कई तरह की डिजाइन में और कई पैटर्न्स में ये पलंग मार्केट में अवेलेबल होते हैं. लेकिन आज हम जिस चारपाई को आपको दिखाने जा रहे हैं, वो काफी यूनिक है. ये दुनिया की सबसे बड़ी चारपाई है. जी हां, इसे लोग खाट का बाप भी बता रहे हैं. ये चारपाई पंद्रह फुट लंबी है. इसे बनाने में तीन महीने का समय लगा है. इसे इतने आकर्षक ढंग से बनाया गया है कि लोग दूर-दूर से इसे देखने आ रहे हैं.
बेहद मजबूत है ये खाट
इसे बनाने वाले शख्स ने इसकी कई खासियत बताई. शख्स ने बताया कि ये खाट साढ़े आठ फुट चौड़ी है. इसे चौबीस रंगों से तैयार किया गया है. इसे जिन धागों से बनाया गया है, उसमें किसी तरह की गाँठ नहीं लगाई गई है. इसे बनाने में तीन महीने का समय लगा. इस खाट पर एक साथ सत्तर लोग बैठ सकते हैं. इसके बाद भी ये नहीं टूटेगी. इसके पाए काफी मजबूत लकड़ी से बनाई गई है.
लोगों ने की तारीफ
दुनिया की इस सबसे मजबूत चारपाई का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. एक किसान के खास ऑर्डर पर इस चारपाई को बनाया गया है. इसकी कीमत तीन लाख रुपये बताई गई है. लोगों को इस चारपाई का डिजाइन काफी पसंद आ रहा है. साथ ही इतनी बड़ी खाट देखने के बाद कई लोग हैरान भी हैं.
.
Tags: Ajab Gajab, Amazing news, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 14:42 IST