शख्स ने पपी को जमीन पर पटककर मार डाला, सिंधिया ने कहा- यह भयावह

(प्रशांत कटारे) भोपाल. मध्य प्रदेश के गुना में एक शख्स ने हैवानियत की हदें पार कीं. उसने कुत्ते के बच्चे को बर्बरता से फेंका और मारा. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. दरअसल, इस मामले पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ‘एक्स’ पर टैग करते हुए मामले की जानकारी दी. उनके ट्वीट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्लेटफॉर्म X पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश पुलिस को टैग करते हुए लिखा, ‘यह भयावह और परेशान करने वाला है. इसमें कोई शक नहीं कि आरोपी को इसकी बर्बरता की सजा मिलनी चाहिए.’

इसके जवाब में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, ने लिखा, ‘इस भयानक घटना से मन के भीतर तक आहत हूं. इसमें न्याया के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी. हम इस बर्बरता की घोर निंदा करते हैं. इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को परिणाम भुगतने होंगे.’ इसके बाद सीएम शिवराज ने दूसरा ट्वीट किया, ‘गुना जिले से सामने आई पशु क्रूरता की घटना हृदय विदारक है. मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. बर्बरता के ऐसे सभी कृत्य अक्षम्‍य हैं, इस अपराध के लिए आरोपी पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.’

गुना ये वायरल हुआ ये वीडियो
बता दें, गुना से 9 दिसंबर को एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें एक शख्स श्री ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग सेंटर के बाहर बैठकर कुछ खा रहा था. इस बीच कुत्ते के तीन बच्चे उसके पास आकर खेलने लगे. एक बच्चा जब उसके बेहद नजदीक चला गया तो शख्स ने उसे पहले अपने से दूर फेंका, जमीन पर पटका. उसके बाद वह उठा और बच्चे को पैर से कुचल दिया. बच्चे को मारने के बाद वह आराम से चला गया. इस दौरान किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वीडियो वायरल हो गया.

Tags: Jyotiraditya Scindia, Shivraj singh chouhan

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *