(विश्वदेव शर्मा), नीमच. मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक मुनीम ने सट्टे में हार की रकम चुकाने के लिए 5 लाख रुपये की झूठी कहानी रचाई. उसने मंडी व्यापारी और पुलिस को भ्रमित करने की पूरी कोशिश की. उसने सभी को भ्रम में डालने के लिए खुद को ईंट मारकर चोटिल भी कर लिया था. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर और भी पूछताछ कर रही है. इस मामले में पुलिस उस वक्त सकते में आ गई थी जब 28 नवंबर को एक व्यापारी ने शिकायत लिखवाई थी कि उसके मुनीम के साथ 5 लाख रुपये की लूट हो गई है. कोई बदमाश उसकी आंखों में मिर्ची झोंककर और ईंट मारकर रुपये ले गया. इसके बाद पुलिस हरकत में आई. उसने जांच के बाद पूरी वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में 4 लाख 71 हजार रुपये भी बरामद कर लिए.
गौरतलब है कि, बालाजीधाम के पीछे, बघाना नीमच निवासी महावीर पिता आनंदीलाल जैन 28 नवंबर को पुलिस थाने पहुंचे. उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि उनका मुनीम सोनू उर्फ सुनील अहीर व्यापार के लिए लाए गए 5 लाख 31 हजार 676 रुपये रुपये ले जा रहा था. वह राज होटल के पीछे लेवड़ा रोड पहुंचा तो किसी ने उसकी आंखों में मिर्ची झोंकी और सिर पर हमला कर रुपये लूट लिए. इसके बाद पुलिस ने अहीर मोहल्ला, बघाना नीमच निवासी सोनू उर्फ सुनील पिता मनोहरलाल अहीर के बयान भी लिए.
घटना को चुनौती के रूप में लिया पुलिस ने
बता दें, शहर में हुई इस घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया. एसपी अमित कुमार तोलानी की मॉनीटरिंग में एएसपी नवल सिंह सिसौदिया ने 1 दिसंबर को इस सनसनीखेज लूट की वारदात का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बघाना टीआई पुष्पा सिंह और उनकी टीम ने इस मामले में गहराई तक जांच की. उन्होंने हर पहलू पर नजर डाली. इस जांच में पता चला कि मुनीम सोनू उर्फ सुनील अहीर ने लूट की झूठी कहानी रची थी. उसके साथ मारपीट की घटना नहीं हुई. न ही किसी ने उसकी आंखों में मिर्ची डाली. वह सट्टे में 4 लाख रुपये हार गया था इस कारण उसने नुकसान की भरपाई के लिए लूट की झूठी कहानी रची.
खुद को ईंट से पहुंचाई चोट
पुलिस ने बताया कि उसने ईंट से खुद को चोट पहुंचाई और रुपये छिपा दिए. उसके बाद वह बघाना पुलिस और लहसुन व्यापारी महावीर जैन के पास पहुंचा. उसने दोनों को झूठी कहानी सुनाई. पुलिस ने बताया कि मुनीम सोनू के कबूलनामे के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 4 लाख 71 हजार रुपये नगद व वारदात में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया है. आरोपी से आगे पूछताछ की जा रही है.
.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 08:16 IST