Health Benefits of Vidhara: विधारा बेहद औषधि वर्धक पौधा है जिसके बारे में कम लोगों को पता है. विधारा को कई नामों से जाना जाता है. विधारा को अंग्रेजी में वूडरोज कहा जाता है. विधारा का बोटनिकल नाम (Argyreia Nervosa) है. विधारा में बहुत खूबसूरत फूल खिलते हैं. विधारा भारतीय उपमहाद्वीप का देसी पौधा है. इस फूल को सजाने में भी इस्तेमाल किया जाता है. आयुर्वेद में विधारा से कई बीमारियों का इलाज किया जाता है. मुख्य रूप से विधारा का इस्तेमाल पौरुष शक्ति बढ़ाने में किया जाता है लेकिन इसके कई अन्य फायदे भी है. विधारा स्किन से संबंधित कई समस्याओं से निजाता दिलाता है. विधारा की सभी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. विधारा की जड़, पत्तियां और सीड्स का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है.
विधारा के फायदे
1. इम्यूनिटी बूस्ट करता है-विधारा की पत्तियों के सेवन से इम्यूनिटी बूस्ट होती है. यानी शरीर में हर तरह के इंफेक्शन के खतरे से निजात दिलाने में विधारा बहुत मददगार है. आयुर्वेद के अनुसार विधारा खून साफ करने में भी फायदेमंद होता है. खून से हर तरह के इंफेक्शन को हटाता है.
2. घाव भरने में फायदेमंद-विधारा में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होता है. इसलिए यह घाव को भरने में बहुत तेजी दिखाता है. शरीर में किसी भी जगह पर कट जाए या खून निकल जाए वहां विधारा का लेप लगा दीजिए, बहुत जल्दी घाव भर जाएगा. इसके लिए विधारा की पत्तियों को साफ कर लें और घाव वाली जगहों पर बांध दीजिए, बहुत जल्दी घाव भर जाएगा.
3. स्किन बीमारी से निजात-विधारा स्किन से संबंधित हर समस्याओं से निजात दिला देता है. विधारा में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण के कारण यह स्किन में ग्लो लाता है. इसके साथ ही विधारा स्किन में खुलजी, दाद, खाज आदि से राहत दिलाता है.
4. पौरुष शक्ति बढ़ाने में- आयुर्वेद के मुताबिक विधारा सर्वश्रेष्ठ हर्ब्स में से एक है. विधारा की जड़ से तैयार पाउडर को दूध में मिलाकर पीने से पौरुष शक्ति बढ़ जाती है. इतना ही नहीं विधारा का सेवन पुरुषों में स्पर्म काउंट को तेजी से बढ़ा देता है. विधारा के कारण नर्वस सिस्टम स्मूद होता है.
5. तनाव को दूर करता-विधारा में कई तरह के कंपाउड पाए जाते हैं तो तनाव को कम करने में मददगार होते हैं. विधारा नेचुरल सेडेटिव है. आयुर्वेद में इससे भ्रम को दूर करने वाले दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.
.
Tags: Health, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 19:53 IST