शंकर महादेवन ने की RSS की तारीफ, ‘अखंड भारत’ के विचार को बताया प्रेरणा स्रोत

हाइलाइट्स

शंकर महादेवन ने राष्ट्र के प्रति RSS के योगदान की सराहना की.
आरएसएस के विजयादशमी कार्यक्रम में महादेवन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
उन्होंने कहा कि ‘अखंड भारत’ की विचारधारा में आरएसएस का योगदान बहुत बड़ा है.

नागपुर. लोकप्रिय गायक एवं संगीतकार शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) ने मंगलवार को राष्ट्र, इसकी संस्कृति, परंपराओं और ‘अखंड भारत’ की विचारधारा के संरक्षण के प्रति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के योगदान की सराहना की. नागपुर के रेशिमबाग में आरएसएस के वार्षिक विजयादशमी (Dussehra 2023) कार्यक्रम में महादेवन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की वंदना के साथ अपना संबोधन शुरू किया. पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित संगीतकार ने आरएसएस की कई कामों के लिए सराहना की. उन्होंने कहा कि ‘मैं इस पर क्या कह सकता हूं? मैं केवल आपको नमन करता हूं. ‘अखंड भारत’ की हमारी विचारधारा, हमारी परंपराओं, हमारी संस्कृति को संरक्षित करने में आरएसएस का योगदान बहुत बड़ा है.’

शंकर महादेवन ने कहा कि आरएसएस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का निमंत्रण मिलने के बाद उन्हें फोन पर बधाइयां मिलने लगीं. उन्होंने मुंबई में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए इसे एक संतुष्टिदायक अनुभव बताया और गर्मजोशी भरे निमंत्रण के लिए उनका आभार जताया. महादेवन ने कहा कि ‘मैं भाग्यशाली हूं. निमंत्रण व्यक्तिगत था और बहुत गर्मजोशी के साथ दिया गया.’ उन्होंने नागपुर में आरएसएस संस्थापक डॉ. केबी हेडगेवार के स्मारक ‘हेडगेवार स्मृति मंदिर’ का भी भ्रमण किया और संघ के दशहरा कार्यक्रम तथा समन्वय के साथ इसे आयोजित करने की सराहना की.

महादेवन ने कहा कि ‘आज मुझे भारतीय नागरिक होने पर बहुत गर्व है.’ उन्होंने लोगों से अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का भी आग्रह किया. शंकर महादेवन ने कहा कि ‘आज का मेरा अनुभव अद्भुत रहा है. हमारी संस्कृति और परंपरा की रक्षा में आप सभी का योगदान अद्वितीय है. मेरा मानना है कि भावी पीढ़ियों को संगीत और गीतों के माध्यम से हमारी संस्कृति को शिक्षित और प्रसारित करना मेरा कर्तव्य है. मैं इसे युवाओं और बच्चों के साथ बातचीत में और अपने शो, रियलिटी शो और यहां तक कि फिल्मी गानों में भी करने की कोशिश करता हूं.’

‘देश की तरक्की नहीं देखना चाहते कुछ लोग, भारत में रहकर करते हैं भारत का ही विरोध’- विजयदशमी कार्यक्रम में RSS चीफ मोहन भागवत

RSS के विजयादशमी उत्सव में मुख्य अतिथि बने शंकर महादेवन, 'अखंड भारत' के विचार की तारीफ की

शंकर महादेवन ने कहा कि ‘मैं विजयादशमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. मैं बहुत सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मेरा स्वागत किया गया. मैं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को धन्यवाद देना चाहता हूं. और संपूर्ण स्वयंसेवक संघ परिवार…मैं इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हूं…’

Tags: Dussehra, Dussehra Festival, RSS, RSS chief

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *