व्यवस्था की पोल खोलती ये तस्वीर: मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी के बाहर बेंच पर प्रसव, नवजात की मौत; डॉक्टर नहीं आए

Childbirth on the bench outside the emergency in the medical college newborn lost his life

बेंच पर गर्भवती का प्रसव कराती महिलाएं ।
– फोटो : स्रोत – वायरल वीडियो

विस्तार


पीलीभीत के राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक महिला का प्रसव इमरजेंसी के बाहर बनी बेंच पर ही कराना पड़ा। इस दौरान नवजात की मौत हो गई। इसके बावजूद इमरजेंसी के डॉक्टर व स्टाफ मदद के लिए नहीं आए। बाद में प्रसूता को एमसीएच विंग में बने महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

परिजनों का आरोप है कि ई-रिक्शा चालक इमरजेंसी के बाहर छोड़ कर चला गया था। इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर और स्टाफ से महिला अस्पताल पहुंचाने की गुजारिश की, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। इसके चलते स्थित पार्क में बैठी महिला तीमारदार और मरीजों ने उसका प्रसव कराया।

लोकसभा चुनाव: बरेली में सपा को बड़ा झटका… पूर्व जिला महासचिव सतेंद्र यादव, ब्लॉक प्रमुख भाजपा में शामिल

बरेली जिले के थाना हाफिजगंज के गांव पृथ्वीपुर निवासी कृष्णपाल दो दिन पहले अपनी पत्नी मुन्नी देवी, बहू सुमन के साथ अपने बहनोई माधोटांडा रोड पर स्थित देवीपुरा गांव निवासी पप्पू के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। उनकी गर्भवती बहू सुमन को बुधवार दोपहर करीब एक बजे उसे प्रसव पीड़ा हुई, तो पहले परिवार वाले एंबुलेंस मंगाने में जुट गए, लेकिन तभी परिवार वाले उसे ई-रिक्शा से अस्पताल ले गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *