वो हमारे ऊपर जादू- टोना करती थी, हमारी शादी नहीं हो रही थी… इसलिए मार डाला, आरोपी पोते का कबूलनामा

Kartarpur Murder Mystery Solved: पंजाब के जालंधर के करतारपुर में 28 सितंबर की सुबह हुए एक महिला के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ये मामला करतारपुर के टाहली साहिब रोड आर्य नगर का है। 28 सितंबर की सुबह को यहां घर में घुसकर बुजुर्ग महिला पर धारदार हत्यार से जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि महिला को मौत के घाट उतरने वाला शख्स रिश्ते में महिला का पोता लगता है।

दिन-दिहाड़े घर में घुसकर महिला की हत्या

इस मामले पर जानकारी देते हुए करतारपुर के डीएसपी बलवीर सिंह ने बताया कि 28 सितंबर उन्हें शिकायत मिली थी कि दिन-दिहाड़े घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई है। मृतक महिला की पहचान सुरिंदर कौर के रूप हुई है। इस हमले में सुरिंदर की बेटी मीना रानी को काफी गंभीर चोट आई है। जिसे जालंधर में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

यह भी पढ़ें: पंजाब के स्कूल स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर, 3 अक्टूबर से टाइमिंग में बड़ा बदलाव हुआ

24 घंटे के अंदर सुलझी हत्या की गुत्थी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी, इसके बाद 24 घंटे के अंदर मौत की गुत्थी को सुलझा लिया। पुलिस ने इस मामले आर्य नगर के ही रहने वाले नीरज कुमार उर्फ गहलौरा को गिरफ्तार किया। आरोपी रिश्ते में मृतक महिला का पौता लगता है। पुलिस को नीरज कुमार के पास वारदात में इस्तेमाल हुए चाकू, लड़की का डंडा, स्कूटरी, खून से सनी लोबर, टी-शर्ट और कैपरी मिली है।

आरोपी पोते ने कबूली हत्या

पुलिस की पूछताछ में आरोपी नीरज ने बताया कि उसे अपनी दादी (मृतका सुरिंदर कौर) पर शक था कि वो जादू-टोना करती थी। जिसकी वजह से उसकी और उसके भाई की शादी नहीं हो पा रही थी। इसके अलावा उसके घर में भी पारेशानियां हो रही थी, जैसे उसके मां, घर के जानवर और बाकी सदस्या बार-बार बीमार पड़ते रहते थे। इन सभी बातों से वह काफी परेशान रहा करता था। इसलिए उसने सुरिंदर कौर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। ये सारी वारदात गली के CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसकी मदद से पुलिस ने आरोपी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *