दुमकाः झारखंड के दुमका में शुक्रवार रात स्पेनिश ट्रैवल ब्लॉगर के साथ गैंगरेप की घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला अपने पार्टनर के साथ बांग्लादेश होते हुए नेपाल के लिए दुमका से होकर दो अलग-अलग बाइक से जा रही थी. पीड़िता ने अस्पताल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उलने अपने चेहरे का घाव भी दिखाया है. गैंगरेप पीड़िता ट्रैवल ब्लॉगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है.
महिला ने अपने वीडियो में बताया, ‘सात लोगों ने मेरे साथ रेप किया है. हम अस्पताल में हैं, हमारे साथ कुछ ऐसा हुआ है कि हम कभी नहीं चाहेंगे कि किसी और के साथ ऐसा हो. सात लोगों ने मेरे साथ गैंगरेप किया. उन्होंने हमें पीटा और लूटा. वो बस मेरा रेप करना चाहते थे. हम पुलिस के साथ अस्पताल में हैं. यह भारत में हुआ है.’ बता दें कि पीड़िता के इंस्टाग्राम पर 2 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. महिला ने वीडियो में आगे कहा, ‘उन्होंने हम पर हमला किया, हमें पीटा, हमारी गर्दन पर चाकू रख दिया और कहा कि वे हमें मारने जा रहे हैं. वे सात लोग थे.”
यह घटना रांची से लगभग 300 किलोमीटर दूर हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरुमाहाट में शुक्रवार को हुई, जब दंपति एक अस्थायी टेंट में रात बिता रहे थे. दुमका के पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा, “महिला और पुरुष ने आधी रात के आसपास एक पेट्रोलिंग वैन को रोका. शुरुआत में पेट्रोलिंग दल को घटना के बारे में ज्यादा समझ नहीं आया क्योंकि महिला कुछ अंग्रेजी और कुछ स्पेनिश में बात कर रही थी. उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. इसके बाद डॉक्टरों ने पुलिस को सूचित किया कि महिला के साथ बलात्कार किया गया है. मुझे लगभग 1.30 बजे एक कॉल आया और मैं सत्यापन के लिए मौके पर पहुंचा.”
झारखंड के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी सात आरोपियों की पहचान कर ली गई है और चार को गिरफ्तार कर लिया गया है. सिंह ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “बाकी तीन को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.” दुमका जिला सिविल सर्जन बी पी सिंह ने कहा कि, उसका इलाज करने वाले डॉक्टर के अनुसार, महिला को कोई “स्पष्ट चोट” नहीं दिखी.
.
Tags: Dumka news, Jharkhand Police
FIRST PUBLISHED : March 3, 2024, 12:32 IST