‘वो मेरा बेटा है…,’ दिव्यांग के पिता होने का दावा कर रहे दो शख्‍स, थाने में जुटी भारी भीड़

हरदोई. स्‍थानीय कछौना कोतवाली परिसर में उस समय हंगामा मच गया जब एक युवक पर दो अलग-अलग गांव के दो शख्‍स, उसके पिता होने का दावा करने लगे. इन दोनों शख्‍स के साथ दोनों गांवों के सैकड़ों लोग थाने पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. फिलहाल, पुलिस मामले को सुलझाने में लगी हुई है. एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने कहा कि गहनता से छानबीन कर मामले का निस्तारण कराया जाएगा.

थाने के अंदर दो पक्ष है जिनमें रामप्यारे निवासी कामीपुर तो दूसरा पक्ष भगवानदीन निवासी इनायतपुर का है. इन दोनों ही पक्षों ने दिव्यांग युवक का पिता होने का दावा प्रस्तुत कर दिया है. दोनों ही पक्ष युवक को उन्हें सौंपने की गुहार लगाई है. दोनों शख्‍स एक- दूसरे को झूठा बता रहे हैं. इन दोनों शख्‍स के साथ उनके गांवों से सैकड़ों अन्‍य लोग भी कछौना कोतवाली पहुंच गए हैं.

22 जनवरी से लापता था मेरा बेटा, इनायतपुर में मिला
कामीपुर निवासी रामप्यारे ने बताया कि उनका इकलौता पुत्र गयाप्रसाद जो कि दिव्यांग है. वह अपनी बुआ बिटोली पत्नी नोखे निवासी खुटेहना थाना सण्डीला के यहां गया था जहां से वह 22 जनवरी से लापता हो गया है. उसे जानकारी लगी कि वह इनायतपुर निवासी भगवानदीन के घर पहुंचा है. जब वह अपने पुत्र को लेने पहुंचे तो उन लोगों ने विवाद किया जिसके बाद यूपी पुलिस ने आज दोनों पक्षों को थाने बुलाया था.

UP News : 'वो मेरा बेटा है...,' दिव्यांग के पिता होने का दावा कर रहे दो शख्‍स, थाने में जुटी भारी भीड़

10 साल पहले लापता हुआ था मेरा बेटा, अब घर लौटा है 
दूसरी तरफ भगवानदीन का कहना है कि उनका पुत्र शिवपाल 10 साल पहले गायब हो गया था जो अब घर पहुंच गया है इसलिए यह पुत्र उनका अपना है. दोनों अपने- अपने पुत्र होने का दावा प्रस्तुत करते हुए हंगामा करने लगे. काफी देर तक पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया. फिलहाल पुलिस भी ऊहापोह की स्थिति में है. एएसपी नृपेन्द्र कुमार का कहना है कि गहनता से मामले की जांच की जा रही है और उसके बाद कार्रवाई होगी.

Tags: Big crime, Hardoi, Hardoi Latest News, Hardoi News Today, UP police

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *