नीतीश कुमार थके हुए मुख्यमंत्री हैं… ये बयान है बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का. दरअसल बीते तीन दिनों से राज्य में चल रही सियासी उठापठक देशभर में सुर्खियां बटोर रही थी, ऐसे में इनपर लगाम लगाते हुए आज आखिरखार नीतीश कुमार ने राजद-जद(यू) सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर, कुछ ही घंटों बाद भाजपा के साथ मिलकर 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. अब इसके बाद राज्य में एक बार फिर सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है…
तेजस्वी यादव का बड़ा बयान…
हाल ही में सीएम नीतीश की ‘पलटी’ पॉलिटिक्स पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नीतीश कुमार को थका हुआ मुख्यमंत्री करार दिया है और कहा है कि, हम लोगों ने नीतीश से काम करवाया.
उनके पास बिहार के लिए कोई विजन नहीं…
उन्होंने नीतीश के इस कदम पर तंज कसते हुए कहा कि, हमने उस मुख्यमंत्री से काम कराया जिसके बाद बिहार के लिए कोई विजन नहीं था. हमने बड़े ही संयम रूप से गठबंधन धर्म का पालन किया है. इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि, अभी तो खेल शुरू हुआ है, खेला अभी बाकी है…
इंडिया गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा…
इसके साथ ही तेजस्वी ने बीजेपी को शुभकामनाएं देता हुए कहा कि, राजद ने बिहार में इतना काम किया है कि, इन लोगों को पच नहीं रहा था. उन्होंने बताया कि, इस पूरे सियासी उठापटक से इंडिया गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि, मैं जो कहता हूं उसे करता हूं, जनता हमारे साथ है.