वोटिंग के दिन पाक सेना ने ऐसा क्‍या बंद करवा दिया, हक्‍का-बक्‍का रह गया EC

हाइलाइट्स

पाकिस्‍तान चुनाव आयोग उस वक्‍त परेशानी में आ गया जब सेना के नेतृत्‍व वाली अंतरिम सरकार ने मोबाइल सेवा बंद करवा दी.
पाकिस्‍तान में वोटिंग के दिन चुनाव आयोग की टीम असमजस की स्थिति में फंसी हुई नजर आई.

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान में आज आम चुनाव हो रहे हैं. वोटिंग की प्रक्रिया जारी है. इन चुनावों को देश के सबसे हिंसक चुनावों में से एक कहा जा रहा है. देश में हुए बम धमाकों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसी बीच वोटिंग से ठीक पहले सेना के आधीन कार्यवाहक सरकार ने देश में मोबाइल सेवा को ही बैन कर दिया गया है. मसलन अगर आज पाकिस्‍तान में आप सफर के दौरान अपने किसी परिचित से मोबाइल के माध्‍यम से फोन पर बात करना चाहते हैं तो ऐसा नहीं कर पाएंगे.

लोगों की परेशानी को तो फिर भी समझा जा सकता है लेकिन हैरानी की बात यह हे कि सरकार के इस फैसले से सबसे ज्‍यादा प्रभावित देश में  चुनाव करवा रहा  इलेक्‍शन कमीशन हुआ. अधिकारी आपस में ही एक दूसरे से बात नहीं कर पा रहे थे. सभी प्रकार की जटिलताओं के बावजूद इलेक्‍शन टीम ने देश में जैसे-तैसे वोटिंग शुरू करवाई.

यह भी पढ़ें:- बंगाल विधानसभा में पेश हुआ बजट, विपक्ष ने किया कुछ ऐसा कि भन्‍ना गई ममता बनजी, बोलीं- धिक्‍कार है आप लोगों पर…

क्‍यों बंद की गई मोबाइल सेवा?
पाकिस्‍तान के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने देश में राष्ट्रीय चुनाव के लिए मतदान शुरू होते ही सुरक्षा मजबूत करने के लिए गुरुवार को मोबाइल फोन सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। मंत्रालय ने अपने आधिकारिक एक्‍स हैंडल पर लिखा, ‘देश में आतंकवाद की हालिया घटनाओं के परिणामस्वरूप बहुमूल्य जानें चली गईं, कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और संभावित खतरों से निपटने के लिए सुरक्षा उपाय आवश्यक हैं, इसलिए देश भर में मोबाइल सेवाओं का अस्थायी निलंबन किया गया है.”

पाकिस्‍तान में वोटिंग कराने निकला चुनाव आयोग, सेना ने ऐसा क्‍या बंद करवा दिया, हक्‍का-बक्‍का रह गई इलेक्‍शन टीम

चुनाव आयोग ने क्‍या कहा?
इसपर पाकिस्‍तान के चुनाव आयोग की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई. चुनाव आयोग ने कहा कि देश में चुनाव कराना मोबाइल सेवा से ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण हैं. इंटरनेट के आविष्कार से पहले, हम मतदान कर रहे थे और मतदान इंटरनेट से भी अधिक महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है, हालांकि, इंटरनेट सेवाओं के निलंबन से चुनाव परिणाम पोस्ट करते समय केवल परेशानी पैदा होगी.

Tags: Pakistan Election, Pakistan news, Pakistan News Today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *