रिपोर्ट- प्रियांक सौरभ
वैशाली. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज वैशाली लोकसभा क्षेत्र के साहेबगंज में जन आशीर्वाद महासभा को संबोधित किया. इस दौरान चिराग पासवान ने गठबंधन को लेकर कहा कि वह बिहार की जनता के साथ गठबंधन में है. साथी वैशाली लोकसभा सीट पर एक बार फिर से लोजपा की दावेदारी कर दी है.
वहीं चिराग पासवान की रैली के बाद चर्चा तेज हो गई कि आखिर वैशाली लोकसभा क्षेत्र से इस बार टिकट किसे मिलने जा रहा है. फिलहाल चार दावेदार कतार में है. विनीता विजय का हैं, वहीं लोजपा नेता रविंद्र सिंह और संजय सिंह भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.
चिराग की रैली के बाद वीना सिंह ने सीधे तौर पर कहा कि वैशाली में कोई वैकेंसी नहीं है, वह एक बार फिर से रोज पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ेगी और चुनाव जीतेगी भी. वहीं विनीता विजय ने कहा कि अगर टिकट मिलेगा तो निश्चित चुनाव लड़ेगी.
उन्होंने आज की रैली को लेकर कहा कि लोगों ने एक बार फिर से वैशाली लोकसभा क्षेत्र से लोजपा को जीताने का मन बना लिया है. वहीं तीसरे दावेदार रविंद्र सिंह ने सीधे तौर पर कहा कि चिराग पासवान ने मंच से इशारों ही इशारों में कह दिया है कि इस बार लोजपा का प्रत्याशी कौन होगा.
.
Tags: Bihar News, Chirag Paswan, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 18:19 IST