वैशाली में नहीं है वैकेंसी, चिराग की रैली के बाद बोले टिकट के दावेदार

रिपोर्ट- प्रियांक सौरभ 

वैशाली. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज वैशाली लोकसभा क्षेत्र के साहेबगंज में जन आशीर्वाद महासभा को संबोधित किया. इस दौरान चिराग पासवान ने गठबंधन को लेकर कहा कि वह बिहार की जनता के साथ गठबंधन में है. साथी वैशाली लोकसभा सीट पर एक बार फिर से लोजपा की दावेदारी कर दी है.

वहीं चिराग पासवान की रैली के बाद चर्चा तेज हो गई कि आखिर वैशाली लोकसभा क्षेत्र से इस बार टिकट किसे मिलने जा रहा है. फिलहाल चार दावेदार कतार में है. विनीता विजय का हैं, वहीं लोजपा नेता रविंद्र सिंह और संजय सिंह भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

वैशाली में नहीं है वैकेंसी, चिराग की रैली के बाद बोले टिकट के दावेदार, विनीता विजय और रविन्द्र सिंह का बड़ा दावा

चिराग की रैली के बाद वीना सिंह ने सीधे तौर पर कहा कि वैशाली में कोई वैकेंसी नहीं है, वह एक बार फिर से रोज पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ेगी और चुनाव जीतेगी भी. वहीं विनीता विजय ने कहा कि अगर टिकट मिलेगा तो निश्चित चुनाव लड़ेगी.

‘परिवार तोड़ा, पार्टी तोड़ी फिर भी मैं नहीं टूटा, चिराग पासवान कभी झुकने वाला नहीं है’, RJD से गठबंधन पर कही बड़ी बात

उन्होंने आज की रैली को लेकर कहा कि लोगों ने एक बार फिर से वैशाली लोकसभा क्षेत्र से लोजपा को जीताने का मन बना लिया है. वहीं तीसरे दावेदार रविंद्र सिंह ने सीधे तौर पर कहा कि चिराग पासवान ने मंच से इशारों ही इशारों में कह दिया है कि इस बार लोजपा का प्रत्याशी कौन होगा.

Tags: Bihar News, Chirag Paswan, Muzaffarpur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *