दुर्ग. चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की वैशाली नगर विधानसभा सीट पर सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. अगले कुछ दिनों में इस सीट पर मतदान होगा. 2023 की विधानसभा में किस दल के उम्मीदवार की किस्मत खुलेगी, यह 3 दिसंबर को तय हो जाएगा.
वैशाली नगर विधानसभा सीट के लिए 2018 में हुए चुनाव पर नजर डालें तो यह सीट वर्तमान में भाजपा के कब्जे में हैं. पांच साल पहले हुए चुनाव में भाजपा ने यहां से विद्या रतन भसीन को सियासी मैदान में उतारा था. उनके खिलाफ कांग्रेस की ओर से बदरुद्दीन कुरैशी चुनाव लड़ रहे थे.
चुनावी मुकाबले में भाजपा विजयी रही. पार्टी के उम्मीदवार को 72 हजार से अधिक वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के खाते में 54 हजार से कुछ अधिक मत आए थे. भाजपा ने वैशाली नगर विधानसभा सीट का चुनाव 18 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत लिया था.
.
Tags: Chhattisgarh Assembly Elections
FIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 03:22 IST