वैलेंटाइन वीक के लिए बेहद रोमांटिक है ये जगह, यहां रूफटॉप रेस्टोरेंट, आईलैंड, वाटरफॉल बहुत कुछ

आशुतोष तिवारी/रीवा: यदि आप भी इस वेलेंटाइन वीक पर अपने पार्टनर के साथ किसी ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं और इसके लिए आप किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं जो रोमांच से भी भरपूर हो तो मध्यप्रदेश में ऐसी कई जगह हैं. आप अपने पार्टनर के साथ महत्वपूर्ण पलों को बिताकर वैलेंटाइन वीक को खास बना सकते हैं. एक ऐसी ही खूबसूरत जगह रीवा का इको पार्क है. यहां प्रकृति के अद्भुत नजारे हैं. रीवा सहित आसपास के जिले के कपल्स की ये फेवरेट प्लेस है.

यहां मिलती हैं कई सुविधाएं
इको पार्क में प्रकृति के अद्भुत नजारों के साथ वाटरफॉल को देखते हुए रूफ टॉप रेस्टोरेंट में लंच या डिनर डेट का आनंद भी लिया जा सकता है. यहां पर अरोमा रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया, आइलैंड में चाट चौपाटी के साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स और सैर सपाटा का लुत्फ भी उठाया जा सकता है. एंजॉयमेंट के ढेर सारे साधन होने की वजह से यह जगह कपल्स की फेवरेट प्लेस है. बीहर नदी के तट पर बना इको पार्क हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है. नदी के ऊपर से टापू तक के लिए तकरीबन 140 मीटर लंबा एक ब्रिज है. कपल्स के द्वारा यहां खूब सैर सपाटा किया जाता है.

कपल्स के घूमने के लिए बेहद खास जगह
यहां प्रेमी युगल के लिए प्राइवेट स्पेस और शांति भरा वातावरण मिलता है. अब तक शहर में केवल रानी तालाब ही एक ऐसा स्थान था, जो कपल्स का फेवरेट था. लेकिन, अब रीवा के बीहर नदी में बना इको पार्क प्रेमी युगल का फेवरेट बन चुका है. यहां का ब्रिज भी आकर्षण का केंद्र है. क्योंकि, यहां से नदी बेहद आकर्षक दिखाई देती है. नदी में बहता वॉटरफॉल भी बेहद खूबसूरत है. प्राकृतिक वातावरण को भी यहां से आसानी से देखा जा सकता है.

Tags: Local18, Rewa News, Valentine Day, Valentine week

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *