शशिकांत ओझा/पालमू. वेलेंटाइन डे नजदीक आ रहा है. इस अवसर पर हर शख्स अपने पार्टनर को खास तोहफा देना चाहता है, जो खास के साथ यादगार भी होता है. इस बार अगर आप अपने पार्टनर को खास तोहफा देना चाहते है, तो इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कैलेंडर लव फोटो फ्रेम हो सकता है खास. इन दिनों कैलेंडर लव फोटो फ्रेम सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
कैलेंडर लव फोटो फ्रेम सोशल मीडिया में ट्रेंडिंग फोटो फ्रेम आइटम है, जिसे लोग ऑनलाइन ऑर्डर कर दूर दूर से मांगते हैं. इस फोटो फ्रेम की डिमांड दिल्ली और मुंबई तक है. पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के छः मुहान चौक समीप स्थित एम करण फोटो कलर लैब में बनाया जा रहा है, जिसका डिजाइन बेहद खास है. लोगों को इसमें लेमिनेशन की कई वैरायटी जैसे ग्लोशी, स्पार्कल, सिल्क, मैट और अन्य डिजाइन में दिए जाते हैं. ये आइटम लोगों को खूब लुभा रहा है.
दुकान संचालक करण कुमार ने बताया कि ये डिज़ाइन मार्केट में डिमांड में हैं. इसकी सबसे ज्यादा बिक्री सोशल मीडिया पर हो रही है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करने के बाद लोग इसे अपनी फ्रेंड, कपल, दूल्हा और दुल्हन को गिफ्ट के लिए ऑर्डर कर रहे हैं.
क्या है फोटो फ्रेम में खास
इस फोटो फ्रेम में एक तरफ महीने का कैलेंडर है. जिसमें कोई खास डेट पर हार्ट का सिम्बोल बना रहेगा. जैसे वेलेंटाइन डे, फ्रेंडशिप डे, बर्थडे, एनिवर्सरी और शादी का दिन को रख सकते हैं. इसके बाद उसमें ग्राहक की डिमांड पर एक पर्सनलाइज मैसेज लिखा होता है, जिसके बाद ग्राहक के द्वारा दिए हुए 10 से 15 फोटो का कोलार्ज लगा रहता है. उसके नीचे डिमांड पर विशेष कोटेशन लिखा जाता है.
300 रुपए से है शुरू
करण कुमार ने बताया कि इसकी रेंज 300 रुपए से शुरू है, जो 3500 तक जाती है. 300 में 6 से 8 इंच के साइज का फोटो फ्रेम बन जायेगा. वहीं सबसे ज्यादा डिमांड A4 साइज की है, जो 700 से 800 रुपए के बीच है.
ऑल इंडिया से आते हैं ऑर्डर
उन्होंने कहा कि उनके पास ऑर्डर मिजोरम, दिल्ली, मुंबई, कर्नाटक, हरियाणा सभी जगह से लगभग आता है.सबसे ज्यादा ऑर्डर साउथ इंडिया से आते हैं .लोग सोशल मीडिया अकाउंट pixel print art पर ऑर्डर कर सकते है. ऑर्डर करने के बाद एक सप्ताह के अंदर लोगों तक पहुंच जाता है. वहीं लोकल लोग छः मुहान चौक समीप बड़ी मस्जिद के सामने शैल कॉम्प्लेक्स सेकंड फ्लोर में स्थित दुकान में आकर ऑर्डर कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए 9507710237 पर संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 15:03 IST