वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड को दें ये खास गिफ्ट, खुशी से झूम उठेगी आपकी पार्टनर

 शिखा श्रेया/रांची .वैलेंटाइन डे आने में अब बस कुछ दिन का वक्त बचा है.ऐसे में अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड या फिर पार्टनर को कोई खूबसूरत तोहफा देने की सोच रहे हैं,तो फिर सारा अली खान व जानवी कपूर या स्टार किड स्पेशल लॉन्ग कट कुर्ती सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा. एक तो यह आपके बजट में होगा.  यह दिखने में बहुत ही खूबसूरत है.

यह स्पेशल कुर्ती आप झारखंड की राजधानी रांची के रातू रोड स्थित धोती कुर्ता सलवार सूट के स्पेशल शॉप से लें सकते हैं. यहां पर आपको स्टार किड स्पेशल कुर्ती मिलेगी, जो लड़कियों के बीच खासा पसंद किया जा रहा हैं. इसकी खासियत यह है कि ये बिल्कुल लेटेस्ट डिजाइन का है.

क्यों खास है कुर्ती
इस कुर्ती को बेचते हुए शॉप के संचालक प्रतिमा ने कहा कि यह कुर्ती खासकर स्टार किड के बीच काफी प्रचलित है. खासकर एयरपोर्ट लुक के तौर पर इस कुर्ती को कई बार स्पॉट किया गया है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि ये कुर्ती पहनने में काफी कंफर्टेबल है. इसे पहन कर शादी से लेकर रिसेप्शन पार्टी या फिर ऑफिस भी जा सकते हैं. यह कुर्ती कॉटन और सिल्क का बना हुआ है. जिस वजह से चाहे आप गर्मी, ठंड या आप इसे किसी भी मौसम में पहन सकते हैं. इसका नाम लॉन्ग कट व शॉर्टकट है.यानी आगे से शॉर्ट कट और पीछे से लॉन्ग कट. इसलिए इसका लुक थोड़ा यूनिक आता है और ऊपर में कॉलर है जो आपको बॉस टाइप का लुक देता है.

ऐसे कर सकते हैं इस कुर्ती को स्टाइल
प्रतिमा बताती है कि इस कुर्ती को आप स्टाइल गोल्डन इयररिंग्स और एक खूबसूरत हाई हील्स के साथ कर सकते हैं.इस कुर्ती में चार चांद लगा देगा.आप अपनी गर्लफ्रेंड या पार्टनर को आराम से इसे गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं.क्योंकि लड़कियों के बीच यह काफी फेमस है और ये बजट में भी है. वहीं, दाम की बात करें तो एक कुर्ती की कीमत 2000 से 3000  की रेंज में है. इसमें आपको कुर्ते पजामा और दुपट्टे तीनों मिलेंगे. इसे धोना भी आसान है, आप आसानी से घर पर वॉश कर सकते हैं.ध्यान रहे इसे ठंडे पानी से धोना है, गर्म से नहीं वरना इसमें बबल्स आ जाएंगे. इस शॉप के अलावा यह कुर्ती आपको रांची के बिग शॉप, नोवेल्टी और करीना फैशन जैसे स्टोर में भी मिल जाएंगे.

Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *