आकाश कुमार/जमशेदपुर.फरवरी का महीना प्रेमी जोड़ों के लिए खास होता है, क्योंकि इसी महीने में वैलेंटाइन डे आता है. वैलेंटाइन डे के दिन लोग अपने पार्टनर के साथ कुछ खास समय बिताना चाहते हैं. ऐसे में वो किसी ट्रिप या लॉन्ग ड्राइव पर जाते हैं.
अगर आप भी अपनी प्रेमिका या पार्टनर के साथ कुछ समय यादगार और खुशनुमा बिताना चाहते हैं, तो आप जमशेदपुर के सोनारी स्तिथ सर्किट हाउस एरिया रोड में स्लो ड्राइविंग का आनंद ले सकते हैं. यहां करीब 2 किलोमीटर का रोड ऐसा है, जहां आपको दोनों तरफ पेड़ की ठंडी हवा और हरियाली का नजारा देखने को मिलेगा.यहां आप अपने करीबी के साथ एक ड्राइव ले सकते हैं.
ड्राइविंग के लिए बेस्ट है यह रोड
अक्सर शहर की भाग दौड़ भरी जिंदगी और ट्रैफिक केशोर शराबा से हम एक ऐसा रोड खोजते हैं, जो शांत खुशबूदार और हरियाली से भरा हो. यह सर्किट हाउस एरिया रोड आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यहां आप अपने लवर के साथ इस वैलेंटाइन डे स्लो ड्राइव का आनंद ले सकते हैं. आप भी अगर इस वैलेंटाइन डे वीक में एक ऐसी स्लो ड्राइव करने की प्लानिंग कर रहा है, तो आप इस रोड में जरूर आ सकते हैं. यह एक ऐसा रोड है जहां आप शहर से अपने आप को काफी दूर और अकेला महसूस करेंगे. इस ड्राइव के बाद आप लोगों का मूड भी काफी रिफ्रेश फील करेगा
.
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Valentine Day
FIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 11:30 IST