वैलेंटाइन के लिए यहां मिल रहा बजट वाला गिफ्ट आइटम, नहीं बढ़ेगा जेब पर बोझ

ओम प्रकाश निरंजन / कोडरमा.वैलेंटाइन डे को प्यार के त्योहार के रूप में मनाते हैं. दो प्यार करने वालों के लिए यह जश्न का दिन होता है. आमतौर पर वैलेंटाइन डे के मौके पर कपल एक दूसरे को तोहफे देते हैं. इस वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर को कुछ यूनिक गिफ्ट देना चाहते और अभी तक यह तय नहीं कर पाएं है. क्या उपहार दिया जाए?. तो हम आपको कुछ ऐसे यूनिक आइडियाज के बारे में बताने जा रहे हैं. जो आपकी जेब का बोझ भी नहीं बढ़ाएंगे. जिससे आप अपनी पार्टनर को इंप्रेस कर सकते हैं

आमतौर पर तोहफे आपकी भावनाओं को प्रस्तुत करती है.इसके साथ ही आपके प्यार का प्रतीक भी होता है. तोहफे सालों-साल आपके पार्टनर के प्यार की याद बनकर रहते हैं. झुमरी तिलैया के स्मार्ट बाजार के सामने स्थित मान्या गिफ्ट हाउस में खासतौर पर कोलकाता और दिल्ली से बजट वाले गिफ्ट आइटम लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

मात्र 70 रुपये से शुरू है गिफ्ट की रेंज
विशेष बातचीत में संचालक साहिल सोनी ने कहा कि वैलेंटाइन डे को लेकर मात्र 70 रुपये से उनके पास गिफ्ट आइटम की रेंज उपलब्ध है. जिसमें आर्टिफिशियल गुलाब फूल, टेबल फ्लॉवर शोपीस, टेडी बीयर, कस्टमाइज्ड नाम और फोटो लगी कॉफी कप, फोटो फ्रेम, कस्टमाइज्ड कुशन कवर समेत कई आइटम उपलब्ध है. यहां कस्टमाइज्ड गिफ्ट आइटम पर नाम और तस्वीर लगाने के लिए ग्राहकों को आधे घंटे पहले आर्डर देना होगा.

परफ्यूम भी कर सकते हैं गिफ्ट
संचालक ने बताया कि वैलेंटाइन डे को बेस्ट बनाने के लिए आप अपनी पार्टनर को परफ्यूम का सेट भी गिफ्ट कर सकते हैं. इसके विशेष रेंज की व्यवस्था की गई है. जिसमें गुलाब, चमेली, लैवेंडर, राजनीगंधा समेत कई सुगंध वाले परफ्यूम लोगों को मिलेंगे. जब कपल इसका इस्तेमाल करेंगे तो उन्हे एक दूसरे की याद जरूर आएगी.

Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Latest hindi news, Local18, Valentine Day

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *