वैभव ने 5 साल की उम्र में खेलना शुरू किया क्रिकेट, पांच घंटे करते थे प्रैक्टिस

अमित कुमार/समस्तीपुर. पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में 05 जनवरी से मुंबई और बिहार के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में सचिन से भी कम उम्र में डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी का साथियों में खुशी का माहौल है. समस्तीपुर के ताजपुर प्रखंड के ताजपुर गांव के रहने वाले पूर्व क्रिकेटर संजीव सूर्यवंशी के पुत्र वैभव सूर्यवंशी 5 साल की उम्र से जिस ग्राउंड में प्रैक्टिस करते थे, आज भी उस ग्राउंड में उनके साथ खेलने वाले दर्जनों साथी प्रैक्टिस कर रहे हैं. वह इस बात से खुश हैं कि उनके बीच का कोई लड़का रणजी खेल रहा है. फॉर्म बरकरार रहा और लक ने साथ दिया, तो वह भारतीय टीम में भी अपना स्थान पक्का कर सकता है. आप को बता दे कि वैभव सुर्यवंशी अपने डेब्यू मैच में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, उन्होंने बिहार-मुंबई के बीच खेले जा रहे मुकाबले में 28 गेंदों में 4 चौको की मदद से 19 रन बनाए.   

वैभव के साथ प्रैक्टिस करने वाले उनके साथी खानपुर प्रखंड के सोनू कुमार का कहना है कि वैभव बहुत छोटे उम्र से ही समस्तीपुर शहर के स्थानीय पटेल मैदान ग्राउंड में प्रैक्टिस करने आता था. उसे कोच ब्रजेश कुमार झा प्रतिदिन प्रैक्टिस कराते थे. सोनू बताता है कि शुरू से ही वैभव की बैटिंग बहुत अच्छी थी. वह प्रतिदिन 4 से 5 घंटे कोच ब्रजेश कुमार झा की निगरानी में प्रैक्टिस करता और उनसे टिप्स लेता था. उसी प्रैक्टिस के दमपर नेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहा है.

यह भी पढे़ें– मेडल लाकर पाई नौकरी, तो गांठ बांध लें बात, वरना हाथ से धो बैठेंगे रोजगार

पटेल ग्राउंड से निकले हैं दो खिलाड़ी
यहां के खिलाड़ी पटेल मैदान ग्राउंड को चमत्कारी ग्राउंड मानते हैं. उनका कहना है कि यहां से निकले एक नहीं दो-दो खिलाड़ी नेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले पटेल मैदान से क्रिकेट का सफर शुरू करने वाले खिलाड़ी अनुकूल राय हैं. जो भारतीय अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपना जौहर दिखा चुके हैं. अभी वे आईपीएल भी खेल रहे हैं.अनुकूल राय ने भी क्रिकेट कोच ब्रजेश कुमार झा से ही सीखा था. जबकि सुमन ने बताया कि वैभव प्रतिदिन काफी दूर से इस ग्राउंड पर प्रेक्टिस करने आया करता था. उसकी बैटिंग शुरू से ही बहुत अच्छी थी.

14 साल की उम्र में रणजी खेल रहा यह खिलाड़ी
वैभव का चयन मात्र 14 साल की उम्र में बिहार की रणजी टीम के लिए किया गया है. वैभव ने इससे पहले पिछले साल बीसीसीआई के द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी प्रतियोगिता में भारत के अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया था. इससे पहले भी वह क्रिकेट जगत में कई बार तहलका मचा चुके हैं. वैभव ने चैलेंजर ट्रॉफी के पिछले सीजन में तीन दोहरे शतक लगाए थे. वह जब 13 साल के थे, तब उन्होंने समस्तीपुर की तरफ से हेमंत ट्रॉफी में हिस्सा लिया था और लीग व सुपर लीग के मुकाबले में पूरे बिहार में सबसे अधिक रन बना दिए थे.

Tags: Bihar News, Local18, Samastipur news, Sports news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *