वेस्ट यूपी से मिशन 2024 का बिगुल फूंकेगी कांग्रेस: मेरठ में आज कांग्रेस सेवादल का प्रांतीय सम्मेलन, वेस्ट यूपी के 14 जिलों की बैठक

मेरठ35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रांतीय सममेलन की जानकारी देते डॉ. प्रमोद पांडे व कांग्रेस महानगर एवं जिला कमेटी के पदाधिकारी - Dainik Bhaskar

प्रांतीय सममेलन की जानकारी देते डॉ. प्रमोद पांडे व कांग्रेस महानगर एवं जिला कमेटी के पदाधिकारी

मिशन 2024 का आगाज कांग्रेस वेस्ट यूपी से करने जा रही है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राज और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व वेस्ट यूपी प्रभारी प्रदीप नरवाल बृहस्पतिवार को मेरठ आएंगे। मेरठ में गुरुवार को कांग्रेस सेवादल का प्रांतीय और कांग्रेस का वेस्ट यूपी सम्मेलन होने जा रहा है। इन सम्मेलनों में भाग लेने के लिए कांग्रेस और सेवादल के कई नेता मेरठ पहुचेंगे। यहां कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। दोनों सम्मेलन अलग-अलग होंगे। बता दें कि मिशन 2024 की जीत के लिए कांग्रेस का बड़ा फोकस वेस्ट यूपी पर है। 2 अक्तूबर से शुरू हो रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पार्ट 2 इस बार यूपी में भी आएगी। ऐसे में कांग्रेस चुनाव और भारत जोड़ो यात्रा की दोहरी तैयारी में जुट गई है।
वेस्ट यूपी से जुटेंगे कार्यकर्ता
आयोजन की तैयारियों के लिए बुधवार को कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रमोद पांडे पहले ही मेरठ आ चुके थे। प्रमोद पांडे ने बताया कि कांग्रेस सेवादल का प्रांतीय सममेलन जीबी पार्क माधवपुरम में होगा। इस सम्मेलन की अध्यक्षता कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई करेंगे। साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल भी शामिल होंगे। इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा होगी। पूरे पश्चिमी यूपी से सेवादल के कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शामिल होंगे।

मिशन 2024 की जीत पर फोकस होगी बातचीत
इन सम्मेलनों में कार्यकर्ताओं को मिशन 2024 को लेकर पार्टी ने जो तैयारी की है, जो नए अभियान शुरू करने हैं उनके बारे में बताया जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने कहा कि आने वाले दिनों में कई शिविरों का आयोजन होना है। उन शिविरों की जानकारी दी जाएगी। इसमें बेरोजगारी, विदेश नीति, गरीबी, महंगाई, जनहित के मुद्दों पर काम किया जाएगा। साथ ही हर घर मतदाता कैंपेन भी चलाया जाएगा।

बिजनौर के जिलाध्यक्ष से जेल में मुलाकात
मेरठ में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने बताया कि इन दोनों सम्मेलनों में सभी बड़े नेता कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला जेल में बिजनौर के जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान से मिलने भी जाएंगे। इस मुलाकात के बाद वे सम्मेलन में जाएंगे। पश्चिमी यूपी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक मंगलम फार्म सकौती में होगी। इस बैठक में कांग्रेस के सभी फ्रंटल, विभाग, प्रकोष्ठ अध्यक्ष व कार्यकर्ता शामिल होंगे।

14 जिलों के कांग्रेस कार्यकता्र जुटेंगे
वेस्ट यूपी की बैठक में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,शामली, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, संभल, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, गौतमबुद्धनगर के कांग्रेस नेता एक साथ जुटेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *