रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. वेलेंटाइन वीक शुरू हो गया है. कई लोगों के दिल धड़क रहे होंगे. दिल में बेकरारी होगी अपने वेलेंटाइन को प्रपोज करने की. लेकिन धुक धुक मची होगी कि कहीं उसके प्रपोजल को ठुकरा न दिया जाए. इसलिए हम आपको बता रहे हैं प्रपोज करने का समय. खास काशी के ज्योतिषाचार्य ने शुभ मुहूर्त निकाला है.
काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया वेलेंटाइन डे पर अपने प्रेमी से प्यार के इजहार के लिए दो लग्न को ज्योतिषशास्त्र में अच्छा माना गया है. इसमें मिथुन और तुला लग्न शामिल है. मिथुन लग्न जोड़े का प्रतीक होता है इसमें स्त्री और पुरुष दोनों जोड़े एक साथ हैं और दोनों के हाथों में वाद्य यंत्र है. इसलिए प्यार के इजहार के लिए मिथुन लग्न सबसे अच्छा माना जाता है.
इस समय कहिए दिल की बात
ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय बताते हैं 14 फरवरी 2024 को दोपहर 12 बजकर 52 मिनट से लेकर 3 बजकर 6 मिनट का समय प्यार के इजहार के लिए सबसे अच्छा और शुभ है. इस समय में प्यार के इजहार से बात बन जाती है.
ये भी पढ़ें- PHOTOS : युवा IAS-IPS लव कपल्स की प्रेम कहानी, ट्रेनिंग के दौरान पनपा प्यार, मसूरी की वादियां बनीं गवाह
ये समय भी बेहतर
इसके अलावा 14 फरवरी की रात प्रेमी जोड़े 9 बजकर 55 मिनट से लेकर 12 बजकर 11 मिनट के बीच मैसेज या फोन कॉल के जरिए भी अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.यह समय तुला लग्न का है जिसका स्वामी शुक्र होता है जो प्रेम का प्रतीक है.
(नोट: यह खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषाशास्त्र पर आधारित है.News 18 इसके सत्यता की पुष्टि नहीं सकता है.)
.
Tags: Local18, Valentine Day Special, Valentine week, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 19:06 IST