“वेलकम बैक हेनरी…” : महुआ मोइत्रा से कुत्ता वापस मिलने पर जय अनंत देहद्राई ने शेयर किया VIDEO

खास बातें

  • देहद्राई ने महुआ के खिलाफ सबसे पहले CBI में की थी शिकायत
  • देहद्राई ने ही बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को लिखी थी चिट्ठी
  • मोइत्रा और देहाद्राई के बीच रॉटवीलर ब्रीड के कुत्ते को लेकर है विवाद

नई दिल्ली:

रिश्वत लेकर संसद में सवाल (Cash For Query) करने के आरोपों में घिरीं महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) की सांसदी पर खतरा मंडरा रहा है. इस बीच उनके एक्स पार्टनर और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वकील जय अनंत देहद्राई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खुशी जाहिर की है. देहद्राई (Jai Anant Dehadrai) ने X के जरिए अपने कुत्ते हेनरी को वापस पाने की जानकारी दी है. उन्होंने हेनरी के साथ अपना एक वीडियो भी शेयर किया. ये कुत्ता अब तक महुआ मोइत्रा के पास था. दोनों हेनरी की कस्टडी के लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ रहे थे. इससे समझा जा सकता है कि महुआ मोइत्रा ने देहद्राई को कुत्ता वापस कर दिया है.

यह भी पढ़ें

“महुआ मोइत्रा राजनीति का शिकार”, अभिषेक बनर्जी ने किया टीएमसी सांसद का बचाव

जय अनंत देहद्राई ने X पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- “वेलकम बैक हेनरी! आप सभी के समर्थन, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. हेनरी घर वापस आकर रोमांचित है.”

रॉटवीलर ब्रीड के कुत्ते को लेकर है विवाद

महुआ मोइत्रा और देहाद्राई के बीच तीन साल के रॉटवीलर ब्रीड के कुत्ते की कस्टडी को लेकर भी विवाद है. इस रॉटवीलर कुत्ते का नाम हेनरी है, जो फिलहाल महुआ के पास था. जय अनंत देहद्राई इस कुत्ते की कस्टडी अपने पास चाहते थे. इसकी लिए कानूनी लड़ाई चल रही थी. अब देहद्राई ने बताया है कि हेनरी उनके पास आ गया है.

“महुआ के पास जवाब नहीं था और उन्होंने हंगामा…”: एथिक्स कमिटी के सदस्य और BJP सांसद राजदीप रॉय

देहाद्राई ने 20 अक्टूबर को आरोप लगाया था कि महुआ ने कहा है कि वे हेनरी को उन्हें लौटा देंगी, अगर वह कथित ‘सवाल पूछने के बदले कैश लेने’ के मामले में हीरानंदानी ग्रुप के साथ उनके संबंधों को लेकर CBI को की गई शिकायत वापस ले लेते हैं. हालांकि, उन्होंने ऐसा करने से साफ मना कर दिया था. देहद्राई की चिट्ठी के आधार पर ही बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने महुआ मोइत्रा पर घूस लेकर संसद में सवाल पूछने का संगीन आरोप लगाया था. 

75 हजार रुपये में खरीदा था कुत्ता

जय अनंत ने दावा किया कि हेनरी को उन्होंने 75 हजार रुपये में खरीदा था. उन्होंने बताया कि हेनरी के साथ मेरा रिश्ता एक पिता और बच्चे जैसा है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर को दी गई शिकायत में जय अनंत देहाद्रई ने कहा कि उन्होंने कुत्ते को खरीदने के लिए दो बार में पैसे दिए. पहले 10 हजार और बाद में 65 हजार. उन्होंने दोनों रसीद भी पुलिस को सौंपी थी. 

जय अनंत ने दावा किया था, “जब हेनरी 40 दिन का था, तब से मैं उसकी देखभाल कर रहा हूं. वो मेरे लिए बच्चे जैसा है. लेकिन 10 अक्टूबर को महुआ ने मेरे कुत्ते को किडनैप कर लिया और अपने साथ लेकर चली गई.”

घूसकांड: महुआ मोइत्रा केस पर एथिक्स कमेटी की बैठक आज, 500 पन्नों की रिपोर्ट में सांसदी खत्म करने की सिफारिश

महुआ केस में कमेटी की रिपोर्ट मंजूर

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने (कैश फॉर क्वेरी) का आरोप है. 9 नवंबर को इस मामले में एथिक्स कमेटी की बैठक हुई. कमेटी के 10 में से 6 मेंबर्स ने महुआ को लोकसभा से निष्कासित करने के लिए वोट किया. 4 मेंबर्स ने इसके विपक्ष में वोट दिया. कमेटी ये रिपोर्ट शुक्रवार 10 नवंबर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सौंपी जाएगी. 

 

घूसकांड के आरोपों से सांसदी रद्द करने की सिफारिश तक, महुआ मोइत्रा केस की पूरी टाइमलाइन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *