वेज कटलेट नहीं.. जमशेदपुर में यहां चिकन व मटन कटलेट खाने आते हैं लोग, डिश देख मुंह में आ जाएगा पानी

आकाश कुमार/जमशेदपुर. जमशेदपुर में आपको नॉनवेज लवर काफी मिल जाएंगे. सभी का कोई ना कोई फेवरेट नॉनवेज प्वाइंट भी होता ही है. लेकिन यदि आप जमशेदपुर में हैं और नॉनवेज खाना पसंद करते हैं तो एक बार बाराद्वारी के खाओ गली जरूर आएं. यहां काजल फास्ट फूड स्टॉल पर आपको 10 से 12 प्रकार के नॉनवेज डिशेज मिलेंगे. जिनमें चिकन, मछली, मटन और अंडा से बने व्यंजन शामिल हैं.

यहां आपको चिकन कटलेट मिलेगा. जिसमे चिकन कीमा और आलू होता है. इसकी कीमत 20 रुपये है. वहीं, ऐग डेविल जिसे मटन कीमा, आलू और अंडा से बनाया जाता है. इसकी कीमत 25 रुपये हैं. मटन कटलेट, इसमें मटन कीमा और आलू होता है. इसकी कीमत 20 रुपये हैं. बासा मछली से बना फिश कटलेट 40 रुपये, चिकन स्प्रिंग रोल 100 रुपये प्लेट, चिकन पकोड़ा 40 रुपये प्रति 100gm, इसके अलावा चिकन लेग पीस 50 रुपये पीस है.

इसके अलावा चिकन बिरयानी 50 रुपये प्रति क्वार्टर, 90 रुपये हाल्फ प्लेट और 170 रुपये का फुल प्लेट आता है. फुल प्लेट मैं आपको चावल के साथ चार पीस चिकन, एक आलू व एक अंडा प्याज रायता और सालन दिया जाता है.

यहां कटलेट सखुआ के दोने में लच्छेदार प्याज, सॉस सरसों की सुंडी चटनी और नींबू निचोड़ के परोसा जाता है. दुकान के संचालक नयन ने बताया कि वे शाम 5:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक दुकान लगाते हैं. यहां सबसे अधिक एग डेविल की मांग होती है.

Tags: Food 18, Jamshedpur news, Jharkhand New, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *