दीपक पाण्डेय/खरगोन.सनातन धर्म में बिना मुहूर्त देखे कोई भी शुभ कार्य नहीं होता है. ऐसे में अगर बात दांपत्य जीवन के शुरुआत की हो तो फिर शादी के लिए शुभ मुहूर्त देखना बेहद जरूरी हो जाता है. 23 नवंबर देवउठनी ग्यारस के बाद सभी मांगलिक कार्यों सहित विवाह भी प्रारंभ हो जाएंगे, लेकिन इस वर्ष तीन राशियों के जातकों के लिए शादी करने का कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है. तो चलिए जानते है वें तीन राशियां कौन सी है.
ज्योतिषाचार्य पंडित प्रकाश मोयदे बताते है की राशियों के बारे में जानने से पहले यह जानना जरूरी है की विवाह के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त निकलता कैसे है. विवाह के श्रेष्ठ मुहूर्त के लिए सूर्य, गुरु और चंद्रमा देखा जाता है. इसमें वर (लड़का) के लिए सूर्य बल एवं वधू (लड़की) के लिए गुरु बल और दोनों का चंद्रमा बल देखकर विवाह का मुहूर्त बनता है.
लड़कियों के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त
देव उठनी एकादशी (ग्यारस) के बाद गुरु जो है वह अप्रैल 2024 तक राशि परिवर्तन नहीं करेगा और मेष राशि में ही रहेगा. इससे मिथुन, सिंह, तुला, धनु और मीन राशियां प्रभावित होंगी. लड़कियों के लिए विवाह करना इस समय श्रेष्ठ रहेगा. वहीं कर्क, वृश्चिक, कुंभ एवं मेष राशि की लड़कियों के लिए थोड़ी अड़चने रहेंगी, लेकिन पूजन पाठ के बाद यह अड़चने दूर हो जाएंगे और विवाह के योग बन जाएंगे.
इन राशियों के लिए नहीं है मुहूर्त
वृषभ, कन्या और मकर राशि. यह तीन राशियां ऐसी है जिनकी लड़कियों को इस साल विवाह नहीं करना चाहिए. उनके लिए अप्रैल 2024 तक कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है. इसके बावजूद कोई विवाह करते है तो उन्हे अपने दाम्पत्य जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
इन राशियों में सूर्य करेगा गौचर
वर (लड़कों) के लिए सूर्य बल देखा जाता है और सूर्य हर महीने अपनी राशि परिवर्तन करता है. इस महीने 17 नवंबर से सूर्य वृश्चिक राशि में गौचर कर रहा है. इसके बाद वें धनु, मकर, कुंभ, मीन, मेष राशि में क्रमशः परिवर्तन करेगा. इस वजह से लड़कों के लिए यह देखना जरूरी होगा की सूर्य किस महीने में किस राशि में गौचर कर रहा है.
इन राशियों के लड़को के लिए नहीं है मुहूर्त
17 नवंबर से 16 दिसंबर तक सूर्य के वृश्चिक राशि में होने पर मिथुन, कन्या, मकर एवं कुंभ राशि के लड़को के लिए विवाह के लिए यह समय श्रेष्ठ है. जबकि वृषभ, कर्क, तुला और मीन राशि के लड़को को पूजन पाठ का सहारा लेना पड़ेगा. वहीं मेष, सिंह और धनु राशि के लड़को के लिए इस समय बिलकुल भी मुहूर्त नहीं है.
.
Tags: Dharma Aastha, Local18
FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 09:11 IST