अनूप पासवान/कोरबाः जब लोग पुलिस का नाम सुनते हैं, तो उनके दिमाग में आमतौर पर रौबदार तस्वीरें आती हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी का मानवीय चेहरा देखने को मिल रहा है. यहां एक वृद्ध महिला चौराहे पर बड़ी देर से सड़क पार करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से सड़क पार नहीं कर पा रही थी. तभी वहां मौजूद एक ट्रैफिक पुलिस के जवान की नजर बूढ़ी महिला पर पड़ी और जवान ने महिला के हाथ पकड़ कर सड़क पार करवाया.
इस मानवता भरपूर कार्य को देखने के बाद लोग पुलिसकर्मी की सराहना कर रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस के इस जवान के इस मानवीय कृत्य का वीडियो देखकर लोगों की प्रशंसा मिल रही है. यह घटना कोरबा जिले के सीएसईबी चौक क्षेत्र का है, जहां ट्रैफिक पुलिस के इस जवान ने बुजुर्ग महिला को सड़क पार करवाया.
लोग पुलिसकर्मी की कर रहे सराहना
यह अद्वितीय तस्वीर कोरबा जिले के सीएसईबी चौक से जुड़ी है, जहां एक बुजुर्ग महिला वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क पार नहीं कर पा रही थी. उसके लाठी के सहारे लगभग एक घंटे तक सड़क किनारे खड़ी महिला को देखा गया, जब ट्रैफिक पुलिस कर्मी कृष्णानंद राय ने उसकी मदद की और सड़क पार करवाया.
.
FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 17:20 IST