वृंदावन का वह स्थान जहां भगवान कृष्ण ने की थी राधारानी की चरण सेवा,आज भी हर रात होता है चमत्कार!

सौरव पाल/मथुराः धर्मनगरी वृंदावन कृष्ण भक्तों के लिए आस्था का एक बड़ा केंद्र है. रोजाना यहां लाखों श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन करने आते है. इसके साथ ही मान्यता है कि भगवान कृष्ण में राधा जी के साथ इसी वृंदावन और ब्रज में अनेकों लीलाएं भी की है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने वाले है जहां भगवान कृष्ण ने राधा जी की सेवा की थी. दरअसल, वृंदावन के राधा दमोदार मंदिर के पास स्थित है सेवाकुंज. मान्यता है कि भगवान कृष्ण ने राधारानी के यहां चरण सेवा की थी.

मंदिर सेवायत सतीश गोस्वामी ने बताया कि यह दिव्य सेवाकुंज है. जब भगवान कृष्ण राधा रास करने के बाद यहां आए तो राधा ने उनसे कहा कि उनके पैरों में दर्द हो रहा है. इसे सुनकर कृष्ण ने राधा के चरणों की सेवा करना शुरू कर दिया. जिस वजह से इस जगह का नाम सेवा कुंज पड़ा और आज भी इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण राधा की चरण सेवा करते हुए दर्शन दे रहे है. इसके अलवा यह स्थान श्री राधाबल्लभ मंदिर के संस्थापक श्री हित हरिवंश प्रभु की भजन स्थली भी है. इसी स्थान पर बैठ कर हरिवंश जी अपना भजन किया करते थे.

हर रात राधा और कृष्ण रचाते हैं रास
सतीश गोस्वामी ने बताया कि आज भी हर रात को राधा कृष्ण यहां लीला करने आते है. हर रात इस मंदिर के कक्ष में मौजूद बेड को सुंदर फूलों से सजाया जाता है. साथ ही बेड के पास लड्डू, दातुन, पान, माला शृंगार का सामान सब कुछ इस कक्ष में सजा कर रखा जाता है और जब अगले दिन ब्रह्म मुहूर्त में दर्शन खुलते है तो लड्डू खाया हुआ दातुन चबाया हुआ और शृंगार का समान इस्तेमाल किया हुआ मिलता है.

रात में यहां रुक गया कोई तो हो जाती है अनहोनी
उन्होंने आगे बताया कि आज भी इस मंदिर में शाम होने के बाद कोई भी इंसान, जीव, पशु, पक्षी मंदिर में नहीं रहता. इसके अलावा अगर कोई चुपके से इस मंदिर में रुक जाता है तो अगले दिन या तो वह गूंगा या बहरा हो जाता है या उसकी मृत्यु हो जाती है. इसीलिए शाम के समय कोई भी इस मंदिर में नहीं रहता.

Tags: Local18, Lord krishna, Mathura news, Vrindavan

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *