बार्सिलोना. बार्सिलोना और रीयाल मैड्रिड (Barcelona vs Real Madrid) के बीच खेले गए वीमंस चैंपियंस लीग के मैच में एक बड़ा कीर्तिमान रचा गया. चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल मैच को देखने के लिए रिकॉर्ड 91 हजार से ज्यादा दर्शक नोउ कैंप स्टेडियम में पहुंचे, जो एक विश्व रिकॉर्ड बन गया है. इससे पहले महिला मैच देखने के लिए दर्शकों की इतनी अधिक संख्या 1999 के दौरान देखी गई थी.
पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका और चीन के बीच 1999 वर्ल्ड कप फाइनल के नाम था. उस मैच के दौरान रोज बाउल स्टेडियम में 90 हजार 185 दर्शक मौजूद थे. बार्सिलोना ने घरेलू दर्शकों का भी जीत के साथ आभार किया. टीम ने घरेलू दर्शकों के सामने 52 के अंतर से इस मुकाबले को जीता.
👏 GRÀCIES, AFICIÓ! pic.twitter.com/ug1Qd4QsQd
— FC Barcelona Femení (@FCBfemeni) March 30, 2022
आयोजकों ने अनुसार कि मैच के दौरान स्टेडियम में 91 हजार 553 लोग उपस्थित थे. स्पेन की घरेलू लीग में सबसे ज्यादा दर्शकों का रिकॉर्ड 2019 में बना था. एटलेटिको मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच खेले गये मैच को देखने के लिए तब 60 हजार 739 दर्शक पहुंचे थे.
FIFA World Cup: वर्ल्ड कप में होंगे हाई क्वालिटी मैच, ब्राजील जीत का दावेदार: काका
बार्सिलोना और रीयाल मैड्रिड के बीच खेले गए मुकाबले में पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ नजर आया. फैंस में भी गजब का उत्साह नजर आया. दर्शकों ने पूरे मुकाबले के दौरान अपनी टीम का उत्साह कम होने नहीं दिया.
.
Tags: Barcelona FC, Football, Real Madrid
FIRST PUBLISHED : April 1, 2022, 13:50 IST