वीणा देवी के बाद चिराग से मिलने पहुंचे महबूब अली कैसर, अब क्या करेंगे पारस?

पटना. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पशुपति कुमार पारस की लोक जनशक्ति पार्टी में बड़ी टूट होती दिख रही है. दरअसल सांसद वीणा देवी के बाद अब पारस गुट के एक और सांसद महबूब अली कैसर भी चिराग पासवान से मिलने पहुंच गए. बता दें, केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस लगातार हाजीपुर सीट पर अपना दावा ठोक रहे हैं. वह वर्तमान में हाजीपुर के सांसद भी हैं. वहीं दूसरी तरफ चिराग पासवान हाजीपुर का असली उत्तराधिकारी खुद को बताया है. इसको लेकर चाचा-भतीजे के बीच लगातार विवाद भी देखने को मिलता रहा.

वहीं चाचा-भतीजे के बीच चल रहे विवाद के दौरान ही खबर सामने आ रही है कि BJP ने चिराग पासवान को हाजीपुर सीट दे दी है. इसी के साथ चिराग गुट को पांच सीटें मिलनी तय हो गयी हैं, जिसके बाद से पारस गुट में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि पारस गुट को अभी तक एक भी लोकसभा सीट नहीं दी गई है. और पारस गुट के सांसद चिराग गुट से संपर्क कर रहे हैं.

महबूब अली कैसर के मुलाकात के बाद हलचल तेज

बता दें, वैशाली सांसद वीना देवी पहले ही चिराग पासवान के समर्थन में जा चुकी है और अब खगड़िया से सांसद महबूब अली कैसर भी चिराग पासवान से मुलाक़ात कर रहे हैं ताकि उन्हें चिराग गुट में जगह मिल जाए, क्यों कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को एक भी लोकसभा किसी अभी तक नहीं मिली है. वहीं दूसरी तरफ चिराग गुट को लगभग पांच सीटें मिलनी तय हो गई हैं जबकि उनके चाचा पारस गुट में वर्तमान में चार सांसद है लेकिन उन्हें एक भी लोकसभा की सीट नहीं दी गई है.

पारस के सामने पार्टी बचाने का संकट

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और लगातार BJP के नेताओं से बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने JP नड्डा से मिलने का समय भी मांगा है ताकि वो अपनी बातों को रख सके. अब ऐसे में पारस गुट के सामने अब अपनी पार्टी को बचाने के लिए बेचैनी बढ़ गई है क्योंकि अगर उन्हें एक भी सीट लोकसभा चुनाव में नहीं मिलती है तो हाजीपुर तो हाथ से जाएगी ही साथ ही पार्टी भी टूट सकती है.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *