विश्व फार्मासिस्ट-डे पर विचार गोष्ठी का आयोजन: गोष्ठी में दवाओं के रख-रखाव, उपयोगिता, डोज एवं मरीजों के इलाज के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी

लखीमपुर-खीरी28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विश्व फार्मेसिस्ट दिवस के अवसर पर डिप्लोमा फार्मेसिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन उप्र लखीमपुर शाखा खीरी द्वारा राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य पदमेश पंकज ने की गोष्ठी में फार्मेसिस्ट उपयोगिता विषय पर विचार रखे गए।

राजकीय पॉलिटेक्निक प्राचार्य पदमेश पंकज ने इस दौरान कहा कि आज का समय हेल्थ सेक्टर के लिए बेहद महत्वपूर्ण ह। ऐसे में डॉक्टर के साथ-साथ फार्मासिस्ट की भूमिका की बेहद महत्वपूर्ण है और एक जिम्मेदारी के साथ काम करने की भी आवश्यकता है। अभी हाल ही में आई कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र की अहमियत लोगों को पता चली।

गोष्ठी में लोगों ने रखें अपने विचार

गोष्ठी में चीफ फार्मेसिस्ट राकेश कुमार यादव, संस्थान के व्याख्याता अवधेश कुमार सिंह, सुरेश कुमार पटेल सहित डीपीआरए शाखा खीरी के अध्यक्ष परमानन्द व प्रान्तीय उपाध्यक्ष सचिन कुमार वर्मा, संयुक्त मन्त्री लोकेश सिंह आदि फार्मेसिस्ट ने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में ये लोग रहे उपस्थित

उक्त गोष्ठी में दवाओं के रख-रखाव, उपयोगिता, डोज एवं मरीजों के इलाज के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। उक्त कार्यक्रम में मुख्य सहभागिता रामकुबेर सिंह, अनुज कुमार, सीपी पाण्डेय, आईके अवस्थी ने की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *