विश्वनाथन आनंद ने किया एशियन जूनियर ओपन चैंपियनशिप का उद्घाटन! आर प्रज्ञानानंद के लिए कही ये बात

आकाश कुमार/जमशेदपुर. जमशेदपुर में होने वाले टाटा स्टील एशियन जूनियर ओपन और गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2023 का शुरुआत हो चुकी है. यहां के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. बिष्टुपुर के बेलडीह क्लब में गुरुवार को उद्घाटन समारोह किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शतरंज के महान खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और छऊ नृत्य की प्रस्तुति से की गई. मौके पर टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी भी मौजूद रहे.

विश्वनाथन आनंद ने मीडिया से मुखातिब होते हुए चेस खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंद के बारे में कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके शिष्य ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ा है. इससे गर्व की बात और क्या हो सकती है. प्रज्ञानानंद ने देश का नाम ऊंचा किया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बच्चे आजकल मोबाइल एडिक्ट हो गए हैं. हालांकि मोबाइल में भी चेस खेला जा सकता है. लेकिन जो फिजिकल फिटनेस बोर्ड पर चेस खेलने से आता है वह फिटनेस मोबाइल पर खेलने से नही आता.

7 सितंबर से 15 सितंबर तक होगी चैंपियनशिप
टाटा स्टील एशियन जूनियर ओपन और गर्ल्स चेस चैंपियनशिप का आयोजन 7 से 15 सितंबर के बीच जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा. इसमें कजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, रूस, इंडोनेशिया और नेपाल सहित लगभग नौ देशों के कुल 123 शतरंज खिलाड़ी शामिल हुए हैं.

.

FIRST PUBLISHED : September 07, 2023, 23:02 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *