विवाहित प्रेमिका से मिलना पड़ा भारी, ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोचा, फिर पुलिस…

राजकुमार सिंह, वैशाली: कहते हैं प्यार भी अजीब चीज होती है. जब इसका खुमार सिर चढ़कर बोलता है तो बिना सोचे-समझे लोग कुछ भी कर गुजरते हैं. ऐसा ही एक मामला वैशाली जिला के महनार से सामने आया है. जहां प्रेमिका से मिलने रात के अंधेरे में प्रेमी घर की दीवार फांदकर पहुंच गया. जिसके बाद ग्रमीण को इसकी भनक लग गई और लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद आस-पास के लोग जुट गए और इसकी सूचना डायल 112 यानि पुलिस को दी गई. मुख्य पर पहुंची पुलिस में दोनों प्रेमी जोड़े को अपने साथ थाना लेकर चली गई.

शादी-शुदा महिला से इश्क फरमाना युवक को पड़ा भारी
ग्रामीणों के मुताबिक महिला पहले से ही शादी-शुदा है. 2018 में अर्चना देवी की शादी हिन्दू रीति-रिवाज के तहत इस्लामपुर निवासी विवेक से हुआ था. लेकिन, महिला ने अपने पति को झूठे केस में फंसा दिया. महिला में अपने पति पर दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी थी. जिसके बाद विवेक घर से भागा रहता था. तब अर्चना को फोन पर मो. कमरुल से सम्पर्क हो गया. सात महीने तक फोन पर बात करने सिलसिला जारी रहा. इस दौरान प्यार परवान चढ़ा तो दोनों मिलने जुलने का सिलसिला शुरू हो गया.

प्रेमिका को अपने प्रेमी के बिना मिले रहा नहीं जा रहा था. फोन पर बात कर प्रेमी को अंधेरे में मिलने के लिए बुला लिया. फिर क्या था प्रेमी भी 70 किलोमीटर दूर अपने प्रेमिका से मिलने रात के अंधेरे में पहुंच गया. जब ग्रामीणों की इसकी भनक लगी तो हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को रंगे-हाथ दबोच भी लिया और डायल 112 को सूचना दे दी.

फोन पर बातचीत के बाद मिलना-जुलना हुआ शुरू
प्रेमिका अर्चना देवी ने बताया कि सात महीने से फोन के जरिए बातचीत करते थे. कभी-कभी बाहर मिलते भी जुलते थे. देर रात अपने पति के साथ प्रेमी को आने के लिए बोले थे, लेकिन ये खुद अकेला आ गया. अगर पति की मर्जी होगी तो अपने प्रेमी से शादी कर सकते हैं. वहीं प्रेमी मो. कमरुल ने बताया कि 7 महीने से बातचीत कर रहे थे. इससे पहले अर्चना दूसरे लड़के से बात करती थी. हालांकि अब उसको छोड़ दी है. उसी लड़के से अर्चना का नंबर लेकर बात करना शुरू किया था.

बिहार से हो गई ठंड की विदाई, कल से झूम कर बरसेंगे बादल, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

कई बार बाहर मिल चुके हैं और आज रात को फोन कर मिलने के लिए बुलाया. रात के अंधेरे में आकर दीवार फंदकर मिलने पहुंचे हैं. ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई और दोनों को पकड़ लिया. गलती हुई है लेकिन शादी करने के लिए भी तैयार हैं. फिलहाल पुलिस दोनों को अपने साथ थाने ले गई है.

Tags: Bihar News, Local18, Love affairs, Vaishali news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *