हैदराबाद: वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) की संस्थापक वाईएस शर्मिला ने शनिवार को कहा कि एक साथ काम करने या संभावित ‘विलय’ पर कांग्रेस पार्टी के साथ उनकी बातचीत अंतिम चरण में है. देश की सबसे पुरानी पार्टी में वाईएसआरटीपी के विलय की अटकलों के बीच शर्मिला ने दिल्ली में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ वार्ता की थी.
यह भी पढ़ें
अपने पिता और आंध्र प्रदेश (अविभाजित) के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर शनिवार को माल्यार्पण करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लंबी चर्चा हुई (शर्मिला और गांधी परिवार के बीच). हमने चर्चा की कि कैसे साथ मिलकर काम किया जाए और केसीआर (मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव) की भ्रष्ट सरकार को कैसे हराया जाए. ये चर्चाएं अंतिम चरण में पहुंच गई हैं.”
शर्मिला ने दावा किया कि निवेश को लेकर वर्ष 2011 में दिवंगत नेता वाईएस राजशेखर रेड्डी और उनके बेटे वाईएस जगन मोहन रेड्डी (आंध्र प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री) के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने की जानकारी सोनिया और राहुल को नहीं थी, यह जानबूझकर नहीं किया गया था.
शर्मिला ने कहा कि उन्होंने (सोनिया और राहुल) उनसे कहा कि राजशेखर रेड्डी के निधन के कारण पैदा हुई रिक्ति को पार्टी अब भी महसूस कर रही है. शर्मिला ने कहा, ‘‘उनके मन में राजेशखर रेड्डी के प्रति काफी सम्मान है.” केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जगन और अन्य के खिलाफ 11 आरोपपत्र दायर किये हैं और उन्हें मुख्य आरोपी बनाया गया है.